15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी और सीएम धामी में दिखी गजब की केमिस्ट्री, धामी के इस बयान पर PM Modi ने लगा दी मुहर

पीएम मोदी की सोच दूरदर्शी है. ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब वो बीते समय की बात को आत्मसात करते हैं. लेकिन माणा में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि वो पुष्कर सिंह धामी की बात से सहमत हैं कि बॉर्डर विलेज को अंतिम नहीं बल्कि देश का पहला गांव कहा जाना चाहिए.

PM Modi in Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं. अपने दौरे में पीएम मोदी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ में पूजा भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड में चारधाम में से एक बद्रीनाथ में बन रहे मास्टर प्लान को भी देखा. पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे. दोनों के बीच लाजवाब केमिस्ट्री भी दिखाई दी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि बेहद गंभीर, शांत, सौम्य और सरल नेता की है. धामी जब पीएम मोदी के साथ होते हैं तो दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. राजनीतिक संबंध से इतर इन दोनों नेताओं के बीच अपनेपन का एक अलग ही रिश्ता दिखाई पड़ता है. यही कारण है कि पीएम मोदी जब भी उत्तराखण्ड आए उन्होंने सार्वजनिक मंच से धामी को भरपूर दुलार और आशीर्वाद दिया.

सीएम धामी के बयान पर लगाई मुहर: इन दोनों नेताओं के बीच की क्या केमेस्ट्री है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी ने सीएम धामी के एक बयान पर मुहर लगा दी जिसमें सीएम धामी ने सीमांत गांव को अंतिम के बजाए पहला गांव कह दिया था. पीएम मोदी ने माणा में आयोजित एक सभा में धामी के कथन को सत्य कर दिया.

पीएम मोदी की सोच दूरदर्शी है. ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब वो बीते समय की बात को आत्मसात करते हैं. लेकिन माणा में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि वो पुष्कर सिंह धामी की बात से सहमत हैं कि बॉर्डर विलेज को अंतिम नहीं बल्कि देश का पहला गांव कहा जाना चाहिए.
बेहद नपा-तुला और सधा बोलते है पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण बेहद नपा तुला और धारा प्रवाह होता है. शब्दों की तुकबंदी और और वाणी की तारतम्यता से उनकी बात सीधे जनता के दिलों में पहुंचती है. इस बार पीएम मोदी ने कहा है कि रेल, रोड़, रोपवे और रोजगार के जरिए उत्तराखंड में विकास की नींव रखी जा रही है.

सीएम धामी की पीएम मोदी ने की तारीफ: पीएम  मोदी जब भी उत्तराखण्ड आए उन्होंने अपने संबोधन में युवा, ऊर्जावान, विकास के लिए समर्पित जैसे शब्दों से पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की. पीएम मोदी की इन इन बातों से साफ है कि उनके और सीएम धामी के रिश्तों में गजब का सामंजस्य है. यहीं नहीं नये भारत और नए उत्तराखंड के निर्माण के लिए दोनों कदमताल करने के लिए हमेशा तत्पर है.

आत्मविश्वास से लबरेज नजर आये सीएम धामी: सीएम धामी भी पीएम मोदी के साथ पूरे आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. उन्होंने अपनी पूरी बात पीएम मोदी के सामने रखी. सीएम धामी ने बताया कि उनकी सरकार किस तरह समाज के हर तबके को साथ लेकर प्रदेश का विकास कर रही है. उनकी सरकार आगे का क्या रोड मैप तय कर रही है. सरकार केंद्र से उन्हें क्या चाहती है. पीएम मोदी ने भी उत्तराखंड के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन देवभूमि की जनता को दिया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें