24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की गिरफ्तारी के बाद पुत्री ने लगाई फांसी, सड़क अवरोध कर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली एक पंचायत समिति के अंतर्गत बर्दवान इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने नादानघाट थाना पुलिस को साथ लेकर चलाए गए अभियान के दौरान पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.पिता की गिरफ्तारी के बाद पुत्री ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली.

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली एक पंचायत समिति के अंतर्गत बर्दवान इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने नादानघाट थाना पुलिस को साथ लेकर चलाए गए अभियान के दौरान पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जाता है कि पिंटू सिंह के घर से नकली मोबिल भी जब्त किया गया था. इस घटना के बाद पिता की गिरफ्तारी और अपमान बोध के कारण पिंटू सिंह की पुत्री मोमी सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना को लेकर देर रात तक इलाके के लोगों ने पुलिस तथा एनफोर्समेंट ब्रांच के इस हरकत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया .

मोमी सिंह ने पारिवारिक उत्पीड़न और अपमान के कारण की आत्महत्या

बताया जाता है की मोमी सिंह 12 वीं कक्षा की एक मेधावी छात्रा थी. स्थानीय लोगों का आरोप है की मोमी सिंह ने पारिवारिक उत्पीड़न और अपमान के कारण आत्महत्या कर ली.नवद्वीप तारासुंदरी स्कूल में विज्ञान विभाग में पढ़ती थीं. घटना को लेकर शुक्रवार सुबह मोमी सिंह का मृत देह पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु कालना महकमा अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है की गुप्त सूचना के बाद गुरुवार रात बर्दवान इंफोर्समेंट ब्रांच के लोगों ने स्थानीय नादनघाट थाने की पुलिस के साथ मिलकर मृत बच्ची के पिता पिंटू सिंह के घर पर छापा मारा था.

पिंटू सिंह पर नकली मोबिल बेचने का लगा था आरोप

पिंटू सिंह पर नकली मोबिल बेचने का आरोप लगाकर पुलिस ने उसके घर का ताला तोड़कर और मोबिल जब्त किया था. पिता पिंटू सिंह ने आरोप लगाया कि मेरी पुत्री पुलिस और अन्य विभाग द्वारा किए गए इस छापामारी और मेरी गिरफ्तारी को लेकर उत्पीड़न और अपमान को सहन नहीं कर सकी और गले में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के विरोध में गुरुवार रात से ही क्षेत्र के लोगों ने हेमायतपुर मोड़ स्थित सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने आकर स्थिति को संभाला.उधर, पुलिस ने छात्रा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कालना महकमा अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें