झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 40 नवप्रोन्नत पदाधिकारियों की नियुक्ति और पदस्थापना की गयी है. झारखंड (Jharkhand) सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग की ओर से इस संबंध में 20 अक्टूबर को अधिसूचना भी जारी कर दी गयी. जिन लोगों का तबादला किया गया है, उनमें पांच महिला आईएएस अधिकारी (IAS Officers) हैं. नियुक्ति एवं पदस्थापना का पूरा विवरण इस प्रकार है…
-
भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवप्रोन्नत पदाधिकारी नेसार अहमद को अगले आदेश तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके साथ-साथ उन्हें राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के निदेशक एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के संयुक्त सचिव का भी प्रभार सौंपा गया है.
-
रवि रंजन मिश्रा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
-
आलोक त्रिवेदी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का संयुक्त सचिव बना दिया गया है.
-
संजय सिन्हा गोड्डा जिला परिषद के उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
-
मनोज जायसवाल को ऊर्जा विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है, जबकि अनिल कुमार सिंह को चास नगर निगम का अपर नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.
-
अनिल कुमार सिंह को चास नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है.
-
हरि कुमार केशरी को खान एवं भूतत्व विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
-
जगबंधु महथा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. महथा को अल्पसंख्यक आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
-
बिंदेश्वरी ततमा को समेकित जनजाति विकास अभिकरण लातेहार का परियोजना निदेशक बनाया गया.
-
इंदु रानी को राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम धनबाद का निदेशक नियुक्त किया गया है.
-
अरुण वाल्टर संगा को सरकार ने जिला परिषद सिमडेगा के उप-विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
-
दशरथ चंद्र दास को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
-
सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बना दिया गया है.
-
बाल किशुन मुंडा खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव होंगे.
-
लालचंद डाडेल मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव बनाये गये हैं.
-
गायत्री कुमारी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
-
नागेंद्र कुमार सिन्हा को रामगढ़ जिला परिषद का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
-
नेलसन एयोन बागे रामगढ़ के अपर समाहर्ता बनाये गये हैं.
-
शशि प्रकाश झा पशुपालन विभाग के निदेशक बनाये गये हैं. उन्हें गव्य विकास का भी निदेशक बनाया गया है.
-
अंजनी कुमार मिश्र को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
-
संजय बिहारी अम्बष्ठ को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. साथ ही उन्हें जैप आईटी रांची के विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
-
अंजनी कुमार दुबे को ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
-
अमित प्रकाश को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
-
गोपालजी तिवारी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
-
शेखर जमुआर को खान एवं भूतत्व विभाग का संयुक्त सचिव बना दिया गया है.
-
संजय कुमार को झारखंड राज्य खाद्य आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है.
-
अरविंद कुमार खूंटी के अपर समाहर्ता बनाये गये हैं.
-
राजू रंजन राय को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
-
पवन कुमार को झारखंड सरकार ने श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया है. साथ ही उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा योजना के निदेशक की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
-
अनिल कुमार को पलामू के बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
-
मनमोहन प्रसाद को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
-
कुमुद सहाय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव होंगी.
-
शशि भूषण मेहरा को गिरिडीह जिला परिषद का उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
-
प्रदीप तिग्गा को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
-
पूरन प्रभापूर्ति को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
-
मनोहर मरांडी को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
-
अमल कृष्ण सत्यजीत को राज्यपाल सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
-
ज्ञानेंद्र कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाये गये हैं.
-
अजय कुमार सिंह झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के क्षेत्रीय निदेशक बना दिये गये हैं.
-
अभय नंदन अम्बष्ठ को जल संसाधन विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.