अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में सेना का हेलीकॉप्टर शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया. रक्षा अधिकारी ने इस हादसे की जानकरी देते हुए बताया कि सेना का हेलीकॉप्टर जवानों को लेकर नियमित उड़ान पर था. उन्होंने बताया कि यह हेलिकॉप्टर सेना मुख्यालय से करीब 25 किलोमिटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे का समय 11 बजे के करीब बताया जा रहा है. फिलहाल सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं.
अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने भी इस दुर्घटना के संबंध में कहा कि दुर्घटना एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई है, और खोज व बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लग रहा है. आपको बता दें कि इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले पांच अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक और चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है. इस हेलिकॉप्टर को भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. जानाकरी के अनुसार रुद्र हेलीकॉप्टर एक वेपन सिस्टम का संस्करण बताया जा रहा है.
Also Read: आखिर कहां गायब हो गया पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर ? छह लोग थे सवार, पीएम शहबाज शरीफ चिंतित
गोवा समुद्री तट के समीप 12 अक्टूबर को भारतीय नौसेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इस हादसे में पायलट समेत सवार सभी लोग बाल बाल बच गए थे. इस घटना के बाद भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे. बता दें कि मिग-29 रुसी लड़ाकू विमान है. भारत ने इस विभाग को लगभग एक दशक पहले अपने बेड़े में शामिल किया था.
(भाषा- इनपुट के साथ)