![Palak Sidhwani: तारक मेहता की 'सोनू' का ये अंदाज देख फैंस हुए क्रेजी, बैकलेस ड्रेस में दिखी हसीन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/d29f6b91-77a2-4c1a-bb26-f042546a492b/sonu.jpg)
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू यानी पलक सिधवानी एक बार फिर से अपने लुक को लेकर चर्चा में है. पलक ग्रीन आउटफिट में काफी ग्लैमरस लग रही है.
![Palak Sidhwani: तारक मेहता की 'सोनू' का ये अंदाज देख फैंस हुए क्रेजी, बैकलेस ड्रेस में दिखी हसीन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/fcc00db8-a447-4ff7-a5c9-4ed617bfde66/sonu2.jpg)
पलक सिधवानी ग्रीन स्टाइलिश ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही है. उनकी तसवीरों पर फैंस की नजरें थम गई है. उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है और आंखों में गहरा काजल लगाया हुआ है.
![Palak Sidhwani: तारक मेहता की 'सोनू' का ये अंदाज देख फैंस हुए क्रेजी, बैकलेस ड्रेस में दिखी हसीन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/5285b54b-1085-4395-a03d-21b6615523fe/sonu3.jpg)
पलक इस बैकलेस आउटफिट में काफी ब्यूटीफुल लग रही है. उनके इस लुक की तारीफ हर कोई कर रहा है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव. एक औऱ यूजर ने लिखा, सोनू कितनी बदल गई है.
![Palak Sidhwani: तारक मेहता की 'सोनू' का ये अंदाज देख फैंस हुए क्रेजी, बैकलेस ड्रेस में दिखी हसीन 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/6576440a-981d-4fac-8c4f-6265b6f8d94a/sonu4.jpg)
पलक सिधवानी ने वेब सीरीज होस्टेज में काम कर चुकी है. इसके अलावा वो कुछ ऐड में भी काम कर चुकी है. तारक मेहता शो के बाद उनकी पहचान घर-घर में हो गई है. शो की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है.
![Palak Sidhwani: तारक मेहता की 'सोनू' का ये अंदाज देख फैंस हुए क्रेजी, बैकलेस ड्रेस में दिखी हसीन 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/24befba9-16c1-42cd-9e2e-23abc64ceeb8/sonu5.jpg)
पलक शो में आत्माराम भिड़े की बेटी का रोल निभा रहे हैं. शो में उन्होंने निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था. तारक शो में भले ही सोनू और टप्पू की बनती है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है. रियल लाइफ में दोनों दोस्त नहीं है और इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद किया था.