1. बिहार नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ.
बिहार सरकार ने नगर निकाय चुनावों में ओबीसी को आरक्षण देने के लिए डेडीकेटेड कमीशन का गठन कर दिया है. डा नवीन चंद्र आर्या को इस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
2. लालू यादव ने गिरते रुपये पर जताई चिंता
सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे लालू यादव ने ट्विटर के माध्यम से डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहे रुपये पर चिंता जताई है.
3. भाजपा विधायक ललन कुमार पर चौतरफा हमला.
भाजपा विधायक ललन कुमार देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर घिर गये हैं. एकतरफ विपक्षी दलों ने उन पर हमला बोला तो दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है.
4. उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को घेरा
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की मंशा जातीय जनगणना कराने की नहीं है.
5. बिहार सरकार स्पेशल टीम भेजेगी कश्मीर
शेखपुरा जिले के 11 लड़कों को मजदूरी के नाम पर कश्मीर में बंधक बना लिया गया है. अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने एक स्पेशल टीम कश्मीर भेजने का फैसला किया है
6. पटना में मिले 451 डेंगू के नए मरीज
पटना में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं. बुधवार को जिले में डेंगू के 451 नये मरीज मिले. इसके साथ ही पटना में डेंगू मरीजों का आकड़ा 3689 तक पहुंच गया है.
7. चौसा पावर प्लांट का कर्ज मिलने का रास्ता साफ
बक्सर के चौसा में 1320 मेगावाट क्षमता के बन रहे पावर प्लांट के लिए 8520.92 करोड़ रुपये का कर्ज मुहैया कराने का रास्ता साफ हो गया है.
8.कोरोना के 2 साल बाद बाजारों में लौटी रौनक
कोरोना काल के दो साल बाद इस दीवाली से पहले बाजारों रौनक लौटी है. धनतेरस से पहले पटना में 2235 कार और1925 बाइक की अब तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है
9. बिहार के सब पंचायत में तक लागी किसान चौपाल.
बिहार के सभी पंचायतों में 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक किसान चौपाल लगेगा. इसमें करीब साढ़े 12 लाख से अधिक किसान भाग लेंगे.
10. दिवाली से छठ तक मौसम रहेगा शुष्क
बिहार में दिवाली से छठ तक मौसम के शुष्क बने रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर जानकारी दी है