कटिहार रेल मंडल के जोगबनी से कटिहार आ रही चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट मांगने पर जीआरपी के एक सिपाही और टीटीइ के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान सिपाही ने टीटीइ की अपना बेल्ट खोल कर उससे पिटाई कर दी. मामले में कटिहार रेल थाना में आरोपित सिपाही के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं रेल एसपी के संज्ञान में आते ही आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बुधवार रात की है घटना
बुधवार रात को जोगबनी से कटिहार आ रही चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीइ विपिन कुमार अपने सहयोगी राकेश कुमार मेहता व धीरज कुमार मिश्रा के साथ एबी-2 कोच में रिजर्वेशन चार्ट ठीक कर रहे थे. इस दौरान जोगबनी रेल थाना में पदस्थापित सिपाही मुन्ना कुमार उसकी कोच में सवार हुआ तथा उसके सामने जाकर बैठ गया. टीटीइ ने उससे सिर्फ इतना सवाल किया कि आपकी कौन सी सीट है, तथा आप कहां जा रहे हैं.
https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1583125464763469825
सिपाही ने टीटीइ को बे रूखे अंदाज में दिया जवाब
टीटीइ के सवाल का जवाब उसने बड़े ही बे रूखे अंदाज में देते हुए कहा कि तुम पुछने वाले कौन होते हो. इसके बाद दोनों के बीच में विवाद बढ़ गया. इस बीच जीआरपी के सिपाही ने आपा खो दिया और अपना बेल्ट खोल कर टीटीइ की पिटाई कर दी. वहीं रेल यात्रियों को वीडियो बनाते देख आरोपित सिपाही बथनाहा रेलवे स्टेशन पर उतर कर फरार हो गया.
Also Read: BPSC परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब परीक्षा केंद्रों पर छपेगा प्रश्नपत्र, जानिए और क्या बदला
आरोपित सिपाही पर प्राथमिकी, रेल एसपी ने किया लाइन हाजिर
रेल एसपी डॉ संजय भारती ने इस सदंर्भ में कहा कि पीड़ित टीटीइ विपिन कुमार के आवेदन पर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.