25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में लड़की को भगाये जाने के मामले में भीड़ ने दलित मोहल्ले पर किया हमला, जमकर मचाया उत्पात

Begusarai bihar news: बेगूसराय में चार दिन पूर्व एक लड़की को भगाए जाने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को दलित एवं अति पिछड़ा मोहल्ला में हमला कर मुख्य आरोपी सहित नौ लोगों के घर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर लूटपाट मचाया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Bihar cirme: बेगूसराय में चार दिन पूर्व एक लड़की को भगाए जाने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को दलित एवं अति पिछड़ा मोहल्ला में हमला कर मुख्य आरोपी सहित नौ लोगों के घर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर लूटपाट मचाया. घटना रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के केशावे गांव की है. घर में तोड़फोड़ एवं लूट से आक्रोशित लोग एनएच-31 को जामकर आगजनी की. लोगों ने एनएच-31 को पूरी तरह से जाम कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंची और उग्र लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई.

क्या है मामला?

घटना के बारे में लोगों ने बताया कि चार दिन पहले केशावे गांव निवासी एक निजी स्कूल के ड्राइवर बलराम महतो अपने ननिहाल केशावे में रहने वाली मचहा गांव की एक लड़की को लेकर भाग गया. इस मामले में परिजनों ने केशावे निवासी बलराम महतो पर लड़की को भगाने तथा उसके दोस्त गुलशन कुमार एवं प्रवीण कुमार समेत तीन लोगों पर लड़की को भगाने में सहयोग देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया.

Undefined
बेगूसराय में लड़की को भगाये जाने के मामले में भीड़ ने दलित मोहल्ले पर किया हमला, जमकर मचाया उत्पात 2
तोड़फोड़ करते हुए किया लूटपाट

जिसके बाद लड़की भगाने के आरोपी बलराम महतो के दोस्त गुलशन एवं प्रवीण को परिजनों ने जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया. लेकिन इसके बावजूद लड़की पक्ष के लोग दिन रात लगातार मोहल्ला में आकर गाली-गलौज कर रहे थे. गुरुवार को दिनदहाड़े लाठी, डंडा, धारदार हथियार एवं गोली-पिस्तौल से लैस एक सौ से अधिक लोगों ने आरोपी बलराम महतो के घर पर हमला कर दिया तथा घर को पूरी तरह से ध्वस्त करने के बाद लूटपाट मचाने के साथ पड़ोसी रामबाबू महतो, श्याम महतो एवं देवन महतो के घर में भी तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट मचाया.

भीड़ ने दलित मोहल्ला में हमला किया

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दलित मोहल्ला में हमला कर दिया. जहां कि उमेश दास, लल्लू दास, वासो दास, रामाशीष दास एवं बीजो दास के घर में तोड़फोड़ मचाने के बाद जेवर एवं नगदी आदि लूट लिया, कई मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया गया, मवेशी पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया. इस दौरान महिलाओं ने बच्चों के साथ भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बुजुर्ग एवं दिव्यांग जो घर में रह गए उनके साथ मारपीट किया गया.

पीड़ितों का आरोप है कि तीन दिन से मोहल्ला में आकर किए जा रहे गाली-गलौज तथा आज हमला किए जाने के दौरान रिफाइनरी थाना को सूचना दिया गय, जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस और जनप्रतिनिधि ने उन लोगों की नहीं सुनी. जिसके कारण आज जानलेवा हमला करने के साथ-साथ लूटपाट मचाया गया है. फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है. वहीं दिनदहाड़े हुए हमला से दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें