Coronavirus in Delhi: दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है. एक आदेश जारी दिल्ली सरकार ने कहा है कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर फाइन नहीं लगेगा. सरकार ने मास्क पर जुर्माना खत्म कर दिया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसको लेकर कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी के बाद सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना को खत्म कर दिया गया है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने की थी बैठक: गौरतलब है कि बीते महीने डीडीएमए ने बैठक आयोजित कर कहा था कि 30 सितंबर के बाद से सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाने की अनिवार्यता और जुर्माना खत्म कर दिया जाये. डीडीएमए का कहना है कि कोरोना केस में गिरावट आ रही है और अधिकांश लोगों ने टीका भी लगवा लिया है ऐसे में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर देनी चाहिए. हालांकि डीडीएमए ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी है.
गिर रहे हैं दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले: गौरतलब है कि दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट आयी है. जिसके बाद डीडीएमए ने यह फैसला किया है. बीते बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 107 नये मामले आए थे. वहीं, संक्रमण की दर 1.64 फीसदी थी. उससे पहले मंगलवार को संक्रमण दर 2.04 फीसदी और सोमवार को 3.61 दर्ज की गई थी.
Also Read: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महज 45 दिनों में दिया इस्तीफा, कुर्सी छोड़ने का बताया यह कारण