Himachal Pradesh Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहीं हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. भाजपा की दूसरी सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं वे इस प्रकार हैं…
-भाजपा ने देहरा से रमेश धवाला को उम्मीदवार बनाया है.
-भाजपा ने ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि को उम्मीदवार बनाया है.
-भाजपा ने कुल्लू से महेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
-भाजपा ने बडसर से माया शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
-भाजपा ने हरोली से प्रो राम कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
-भाजपा ने रामपुर (अजा) से कौल नेगी को उम्मीदवार बनाया है.
BJP releases the second list of six candidates for the Himachal Pradesh Assembly elections, which are to be held on November 12th. pic.twitter.com/L8KlT1rc0r
— ANI (@ANI) October 20, 2022
इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बुधवार को 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. भाजपा ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया है, जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव कर दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को भाजपा ने मंडी से उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.
भाजपा नेताओं ने बताया था कि अगले दो दिनों के भीतर शेष बची छह सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जायेगा. इसके बाद आज छह उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं. राज्य विधानसभा में 17 सीटें अनुसूचित जाति और तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
-पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का भाजपा ने काटा टिकट
-जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन
-भाजपा की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल
-एक मंत्री सहित 11 विधायकों के कटे टिकट
भाषा इनपुट के साथ