18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट

Himachal Pradesh Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बुधवार को 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. आज दूसरी सूची जारी की गयी है, जानें कहां से किसे मिला टिकट

Himachal Pradesh Assembly Election 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है. चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहीं हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. भाजपा की दूसरी सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं वे इस प्रकार हैं…

-भाजपा ने देहरा से रमेश धवाला को उम्मीदवार बनाया है.

-भाजपा ने ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि को उम्मीदवार बनाया है.

-भाजपा ने कुल्लू से महेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में हर बार करवट बदलता रहा है ‘सत्ता का ऊंट’, जानें जातीय समीकरण

-भाजपा ने बडसर से माया शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

-भाजपा ने हरोली से प्रो राम कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

-भाजपा ने रामपुर (अजा) से कौल नेगी को उम्मीदवार बनाया है.


बुधवार को भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बुधवार को 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. भाजपा ने एक मंत्री सहित 11 विधायकों का टिकट काट दिया है, जबकि दो मंत्रियों की सीटों में बदलाव कर दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को भाजपा ने मंडी से उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में पांच महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.

भाजपा नेताओं ने बताया था कि अगले दो दिनों के भीतर शेष बची छह सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जायेगा. इसके बाद आज छह उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं. राज्य विधानसभा में 17 सीटें अनुसूचित जाति और तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

ये भी जानें

-पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का भाजपा ने काटा टिकट

-जयराम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन

-भाजपा की पहली सूची में 19 नये चेहरे शामिल

-एक मंत्री सहित 11 विधायकों के कटे टिकट

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें