22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2022: रांची में काली पूजा को लेकर तैयारी, इस बार डोरंडा में दिखेगा थाइलैंड का व्हाइट टेंपल

Diwali 2022: राजधानी रांची में काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. डोरंडा के गांधी मैदान में इस बार थाइलैंड के प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर व्हाइट टेंपल की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. आकर्षक लाइटिंग भी की गयी है.

Diwali 2022: काली पूजा समिति, डोरंडा बाजार की काली पूजा खास होगी. इस बार थाइलैंड के प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर व्हाइट टेंपल की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. डोरंडा के गांधी मैदान की सभी संपर्क सड़कों में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. समिति अध्यक्ष राजू चौरसिया व सचिव जयदेव घोष ने कहा कि 24 अक्तूबर की रात आठ बजे पूजा शुरू होगी.

25 अक्टूबर को लगेगा सूर्य ग्रहण

25 अक्टूबर को सुबह चार बजे से शाम छह बजे तक सूर्य ग्रहण व सूतक के प्रभाव के कारण श्रद्धालु मां का दर्शन नहीं कर पायेंगे. जबकि, शाम छह बजे के बाद मां काली की संध्या आरती व अन्य अनुष्ठान किया जायेगा. 26 अक्तूबर की सुबह नौ बजे से नित्य पूजा शुरू होगी. आरती व भोग निवेदन किया जायेगा. 28 अक्टूबर की शाम चार बजे से मां काली की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. नगर भ्रमण के बाद विसर्जन होगा. इस साल पूजा का 72वां साल है.

Also Read: Diwali 2022: दीपावली को लेकर सज गया रांची का बाजार, होम फर्निशिंग के आइटम कर रहा आकर्षित, देखें तस्वीरें
ये दे रहे सहयोग

प्रदीप कुमार मुन्ना, अशोक गुप्ता, गौतम गुप्ता, श्यामल घोष, प्रकाश वर्मा, अशोक घोष, प्रदीप पांडे, नवीन मल्होत्रा, निर्मल गुप्ता, प्रकाश मामा, शंकर घोष, विजय गुप्ता, विवेक सहाय, विजय सिन्हा, सुनील सिन्हा, चंदन सिंह, संजय घोष, अजय ठाकुर, मुन्ना लाल, सुरेंद्र मालाकार आदि.

मनोरंजन की है व्यवस्था

समिति के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा कि पूजा देखने आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था है. मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार के विद्युत चालित झूले, मीना बाजार, फूड कोर्ट के अलावा बच्चों के मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा गया है.

हरमू राेड में 1100 महिलाएं करेंगी महाआरती

काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड की ओर से नारी शक्ति के सम्मान में पूजा का आयाेजन किया जा रहा है. इस बार पूजा का 34वां वर्ष है. 1100 महिलाएं महाआरती में शामिल होंगी, जिसमें पूरे झारखंड की महिलाएं शामिल होंगी. समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि समिति के मुख्य संरक्षक सांसद दीपक प्रकाश समारोह में शामिल होंगे. यहां 24 अक्तूबर की रात 12 बजे पूजा शुरू होगी. 25 अक्तूबर को शाम 7:15 बजे महाआरती शुरू होगी. 26 अक्तूबर को सुबह 8:30 बजे हवन, आरती और खिचड़ी महाभोग प्रसाद आपके द्वार का आयोजन होगा. पूरे मुहल्ले में घर-घर खिचड़ी भोग का वितरण होगा. 27 अक्तूबर को शाम छह बजे से शोभायात्रा निकाली जायेगी और प्रतिमा विसर्जन होगा.

कॉसमॉस क्लब बना रहा काल्पनिक पंडाल

कॉसमॉस क्लब वर्धमान कंपाउंड में 24 अक्तूबर शाम 5:30 बजे से काली पूजा शुरू होगी. यहां काल्पनिक मंडप बनाया जा रहा है. दो वर्ष बाद यहां भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है. इस वर्ष मां की 13.5 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी. अध्यक्ष कौशिक चक्रवर्ती ने बताया कि काली पूजा का यह 42वां वर्ष है. 24 अक्तूबर को देर रात 2:30 बजे भोग वितरण होगा. 25 अक्तू्बर को भक्त भी भोग ग्रहण कर सकेंगे. 26 अक्तूबर को परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 27 अक्तूबर को शाम चार बजे विसर्जन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें