रोहतास. कृषि कार्य के लिए एक मोटर का बिजली कनेक्शन लिये एक महीना भी नहीं हुआ कि बिजली विभाग ने किसान को एक करोड़ दो लाख नौ हजार 498 रुपये का बिल थमा दिया. इतनी भारी रकम को देख कर किसान की तबीयत खराब हो गयी है. प्रखंड क्षेत्र के करमा गांव निवासी किसान शिवजी सिंह ने खेत में सिचाई के वास्ते दो एचपी की मोटर चलाने के लिए 17 सितंबर 2022 को बिजली का कनेक्शन (खाता संख्या 5234 8543 999) लिया था. उस समय अपने बेटे धनंजय सिंह का मोबाइल नंबर दिया. 16 अक्तूबर को धनंजय के मोबाइल पर उक्त कनेक्शन का बिल 1,02,09,498 रुपये आया. यह सूचना धनंजय ने पिता को दी, तो उनकी तबीयत खराब हो गयी. धनंजय ने बताया कि इतना अधिक बिजली बिल देख कर पिताजी की तबीयत खराब हो गयी. उनका इलाज बोकारो (झारखंड) के निजी अस्पताल में चल रहा है.
धनंजय ने बताया कि कनेक्शन 17 सितंबर को कागजी तौर पर हुआ था, लेकिन मीटर करीब 15 दिन पहले ही लगा था. उन्होंने बताया कि बिल पर ध्यान दें, तो सरकार की अनुदानित राशि चार करोड़ 84 लाख 20 हजार 71.80 रुपये घटाने के बाद बिजली विभाग ने किसान को एक करोड़ दो लाख नौ हजार 498 रुपये का बिल थमाया है. धनंजय ने बताया कि बिल 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन जमा करने पर 69 हजार 884.56 रुपये की अतिरिक्त छूट देने की बात कही गयी है. इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनीय अभियंता विवेकानंद ने कहा कि किसान शिवजी सिंह को दिये गये विद्युत बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. वह कोशिश करेंगे कि एक सप्ताह के अंदर बिल सुधार दिया जाये. यह पेन या टाइपिंग मिस्टेक हो सकती है.
Also Read: Bihar: बॉडीगार्ड लेकर नहीं किया भुगतान, बकाया पहुंचा 100 करोड़, बकायेदारों की सूची में कई मृतक भी शामिल
1. बोकारो में चल रहा किसान का इलाज
2. चार करोड़ 84 लाख 20 हजार 71.80 रुपये दी गयी है सब्सिडी, पर अभी तक मोटर चली भी नहीं
3. 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन बिल जमा करने पर 69 हजार 884.56 रुपये की अतिरिक्त छूट का ऑफर
04- किसान को एक माह का बिजली बिल एक करोड़ रुपये भेजा गया है.