आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (20 अक्टूबर, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक आज होने वाली है.
-UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज बैठक करेंगे.
-जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया के किडनैपिंग केस में यासीन मलिक की पेशी आज होनी है.
-नेपाल के बझांग जिले में एक जीप 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिससे 7 लोगों की मौत हो गयी.
-गुजरात के केवड़िया में आज पीएम मोदी मिशन LiFE का शुभारंभ करने वाले हैं.
झारखंड के सरकारी स्कूलों में झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी, महापुरुष, झारखंड आंदोलनकारी, खिलाड़ी समेत विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करनेवालों की जीवनी पढ़ाने की तैयारी है. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) ने झारखंड के ऐसे 42 लोगों की जीवनी तैयार की है. विस्तृत खबर
गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में झारखंड सरकार के खिलाफ अवमाननावाद याचिका दायर की है. उन्होंने झारखंड में बगैर ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने के विरुद्ध याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने मुख्य सचिव को पार्टी बनाया है. विस्तृत खबर
पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में जहां एक तरफ लोग डेंगू से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर उस इलाके को कचरा सेंटर बना दिया गया हैं. यहां कंकड़बाग व अजीमाबाद अंचल का कचरा जमा किया जाता है. इसके कारण ट्रांसपोर्ट नगर वासियों की हालत खस्ता है. विस्तृत खबर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले से अभियान की शुरूआत करेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने भारतीय टीम को लेकर एक और चौंका देने वाला बयान दिया है. विस्तृत खबर
फिल्म निर्माता साजिद खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की खबर के बाद ‘मीटू’ की बहस फिर शुरू हो गयी है और कम से कम दो महिलाओं ने खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विस्तृत खबर
अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपावली बनाने के लिए दीपोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में दीपोत्सव और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे. अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर 17 लाख मिट्टी के दीये जलाकर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जाएगा. विस्तृत खबर
Sunjwan Terrorist Attack Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुंजवां आतंकी हमला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दिया है. जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. विस्तृत खबर