14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UK Political crisis : ब्रिटेन की होम मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमैन ने दिया इस्तीफा, पीएम ट्रस का बढ़ गया संकट

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने बुधवार को खुद को मैदान छोड़कर भागने वाले के बजाय एक यौद्धा करार दिया. उन्होंने यह बयान तब जारी किया है, जब वह खराब आर्थिक योजना को लेकर अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में कड़े विरोध का सामना कर रही हैं.

लंदन : भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था. इससे पहले ब्रेवरमैन की बुधवार को प्रधानमंत्री ट्रस के साथ बैठक हुई और इसे सरकार की नीति पर असहमति का परिणाम नहीं माना जा रहा. पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था और उनके उत्तराधिकारी वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी. इस कदम से ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ने की आशंका है.

आर्थिक योजना को हो रहा लिज ट्रस का विरोध

बता दें कि इससे पहले, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने बुधवार को खुद को मैदान छोड़कर भागने वाले के बजाय एक यौद्धा करार दिया. उन्होंने यह बयान तब जारी किया है, जब वह खराब आर्थिक योजना को लेकर अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में कड़े विरोध का सामना कर रही हैं. नवनियुक्त वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने एक महीने से भी कम समय पहले बनी उनकी सरकार के टैक्स कटौती के पैकेज के फैसलों को पलट दिया था. इसके बाद ट्रस ने पहली बार संसद के पहले सत्र में भाग लिया. उन्होंने संसद से माफी मांगी और ब्रिटिश सरकार के प्रमुख के तौर पर अपने छोटे-से कार्यकाल के दौरान की गयी गलतियां स्वीकार कीं.

सांसदों ने पीएम ट्रस से मांगा इस्तीफा

ट्रस जब संसद में बोल रही थीं, तो कुछ सांसदों ने चिल्लाकर कहा कि इस्तीफा दो. विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि वह अब भी यहां क्यों हैं? इस पर ट्रस ने जवाब दिया कि मैं योद्धा हूं न कि मैदान छोड़कर भागने वाली. मैंने आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय हित में काम किया है.

23 सितंबर को सरकार ने करों में की कटौती

बता दें कि ट्रस की सरकार ने 23 सितंबर को बिना सोचे-समझे करों में कटौती कर दी और इसका कोई इंतजाम नहीं किया, जिससे वित्तीय बाजारों में तूफान पैदा हो गया और पाउंड की कीमत गिर गयी तथा ब्रिटिश सरकार की उधारी की लागत बढ़ गई. इस संकट को और गहरा होने से रोकने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड को हस्तक्षेप करना पड़ा. बेहद अधिक राजनीतिक और आर्थिक दबाव में ट्रस ने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग के स्थान पर कैबिनेट के अनुभवी नेता हंट की नियुक्ति कर दी. सोमवार को हंट ने ट्रस की महत्वाकांक्षी ऊर्जा नीति के साथ लगभग सभी कर कटौतियों को रद्द कर दिया.

Also Read: ब्रिटेन की लिज ट्रस सरकार ने टैक्स कटौती के फैसले पर लिया यू टर्न, दवाब के आगे झुकी सरकार
ब्रिटेन की महंगाई दर बढ़कर 10 फीसदी से अधिक

वहीं, विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने कंजर्वेटिव नेताओं से ट्रस को एक और मौका देने का अनुरोध करते हुए कहा कि गलतियां होती हैं. उन्होंने कहा कि जब आपको लगता है कि चीजें सही नहीं हुई तो आपको उन्हें स्वीकार करना होता है और बदलाव के लिए विनम्रता रखनी होती है. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में ब्रिटेन की महंगाई दर बढ़कर 10.1 प्रतिशत हो गई है, जो 40 साल में सबसे अधिक है. जनमत सर्वेक्षणों में लेबर पार्टी के लिए समर्थन बढ़ने पर कई कंजर्वेटिव नेताओं को लगता है कि ट्रस को बदलना ही चुनावी मुश्किल से बचने की उनकी एकमात्र उम्मीद है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने से इनकार किया है और इस बारे में सांसदों की राय बंटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें