15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 तक 87% भारतीयों को हो जाएगा कैंसर? जानें वायरल मैसेज का सच

कैंसर को लेकर खबर वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की और पाया कि वायरल मैसेज फर्जी है. पीआईबी की टीम ने बताया कि यह दावा फर्जी है. डब्ल्यूएचओ ने ऐसी कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की है.

सोशल मीडिया में इस समय एक ऐसी खबर वायरल हो रही है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई दहशत में है. दरअसल वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि 8 साल में 87 फीसदी भारतीय कैंसर से पीड़ित हो जाएंगे. वायरल खबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से चलाया जा रहा है. आइये इस वायरल खबर की सत्यता की पड़ताल करें.

कैंसर को लेकर वायरल खबर में क्या किया जा रहा दावा

सोशल मीडिया में जो खबर तेजी से वायरल हो रही है, उसमें लिखा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि 2025 तक 87 फीसदी भारतीय कैंसर के शिकार हो सकते हैं. आगे दावा किया गया है कि स्वास्थ्य संगठन ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि भारत के बाजारों में बिक रहे दूध में भारी मिलावट है. इस दूध को पीने से कैंसर का खतरा है. वायरल खबर में आगे लिखा गया कि अगर आने वाले दिनों में इसपर नियंत्रण नहीं किया गया, तो भारत में बड़ी आबादी कैंसर की चपेट में आ जाएगी. भारत में बिकने वाला 68 फीसदी से अधिक दूध मिलावटी है.

क्या है वायरल मैसेज का सच

कैंसर को लेकर खबर वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इसकी पड़ताल की और पाया कि वायरल मैसेज फर्जी है. पीआईबी की टीम ने बताया कि यह दावा फर्जी है. डब्ल्यूएचओ ने ऐसी कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की है.

Also Read: Fact Check: भारत में अस्थमा फैलाने के लिए चीन भेज रहा जहरीले पटाखे? जानें वायरल मैसेज का सच

WHO ने दूध से कैंसर होने वाले दावे का किया खंडन

WHO ने बयान जारी कर दूध से कैंसर होने वाली वायरल खबर का खंडन किया. लेटर जारी कर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लिखा, मीडिया के एक वर्ग में दूध में मिलावट को लेकर जो खबर चल रही है, उसके बारे में साफ करना चाहेंगे कि भारत सरकार को दूध/दूध उत्पादों में मिलावट के मुद्दे पर कोई परामर्श जारी नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें