23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : CBI ने सीवान जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

घूस देने वाले व्यक्तियों ने इंस्पेक्टर अजय यादव को सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में खाने पर बुलाया था. इस दौरान घूस देने वाले व्यक्ति ने इंस्पेक्टर अजय यादव को रुपए दे दिए जो उन्होंने अपने पॉकेट में रख लिया. रुपए रखने के साथ ही आधा दर्जन की सीबीआई अधिकारियों ने इंस्पेक्टर को घेर लिया.

सीबीआई पटना की टीम ने बुधवार को सीवान के सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट से सीवान जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि सीबीआई की टीम इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथ हेड कॉन्स्टेबल कुमार प्रियरंजन सिंह, कॉन्स्टेबल दुर्गेश कुमार एवं चालक को भी हिरासत में लेकर शहर के महोदीपुर स्थित एफसीआई गोदाम कार्यालय में पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के परिवार के सदस्य उनसे मिलने के लिए पहुंचे साथ ही जानकारी प्राप्त होने के बाद सीवान जंक्शन के कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया.

रंगे हाथ किया गिरफ्तार 

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जाता है कि घूस देने वाले व्यक्तियों ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को सत्यम इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में खाने पर बुलाया था. खाने में मटन हांडी एवं अन्य सामान के आर्डर भी दे दिए गए थे. इस दौरान घूस देने वाले व्यक्ति ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को रुपए दे दिए जो उन्होंने अपने पॉकेट में रख लिया. पॉकेट में रुपए रखने के साथ ही आधा दर्जन की संख्या में सीबीआई के अधिकारियों ने इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को घेर लिया. उनके हाथों को पानी से धुलवाया तो लाल रंग हो गया. उसके बाद सीबीआई टीम के अधिकारियों ने अजय कुमार यादव के पॉकेट से रुपए बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चर्चा है कि इंस्पेक्टर के पास से 10 हजार रुपए बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी के दौरान मारपीट

इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने अपनी गिरफ्तारी का काफी विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने से रेस्टोरेंट में दहशत का माहौल हो गया तथा रेस्टोरेंट में बैठे ग्राहक भागने लगे. रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने अपने को सीबीआई का अधिकारी बताया. उसके बाद इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन सिंह, कॉन्स्टेबल दुर्गेश कुमार एवं चालक को हिरासत में लेकर सीबीआई टीम अपने साथ महोदीपुर स्थित एफसीआई के गोदाम कार्यालय में गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने सीबीआई पटना की टीम द्वारा आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को गिरफ्तार करने की पुष्टि किया है. उन्होंने बताया कि किस मामले में गिरफ्तारी हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें