New Covid Variants: भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट की एंट्री होने के साथ ही विशेषज्ञों ने इसको लेकर अलर्ट रहने की बात कही है. बताया जा रहा है कि देश में कोविड-19 के मामले किसी भी समय बढ़ सकते हैं. इसी के मद्देनजर, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों ने एडवाइजरी जारी की हैं. इस बीच, कोरोना वायरस को लेकर मेदांता अस्पताल के एमडी डॉ. नरेश त्रेहन ने बड़ी बात कही है.
डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि कोरोना वायरस कई म्यूटेशन से गुजरेगा. मेदांता अस्पताल के एमडी ने कहा कि कोरोना वायरस की हिस्ट्री रही है कि जब भी यह म्यूटेशन से गुजरा है, तो थोड़ा कमजोर पड़ा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ भी ऐसा ही हुआ था. डॉ. नरेश त्रेहन (Dr. Naresh Trehan) ने कहा यह सही है कि नया वैरिएंट और भी प्रभावी होंगे एवं फैलेंगे.
COVID viruses will go through many mutations. Historically, every time the virus goes through a mutation, it will get a little weaker as we have seen with Omicron. New variants will be even more effective and will spread: Dr Naresh Trehan, Chairman, MD, Medanta hospital pic.twitter.com/b1v53hdyMK
— ANI (@ANI) October 19, 2022
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,946 नए मामले सामने आए है. वहीं, देश में संक्रमण से दस और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 923 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो चार मामले सामने आए, उनमें से महाराष्ट्र के 2 और हरियाणा तथा पश्चिम बंगाल के 1-1 मरीज थे. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है.
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के कुछ हिस्सों से SARS-CoV-2 वायरस के आमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के नए सब-वैरिएंट के मामले सामने आने के बीच कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में कहा गया कि मास्क पहनना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जारी रहना चाहिए. इस संबंध में जारी किए गए बयान के अनुसार, मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या और स्थिति पर नजर रखने तथा टीकाकरण की गति तेज करने को कहा है.
Also Read: Omicron Variant: कोरोना के नये वेरिएंट से दहशत, देशभर में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य