Dhanbad News: निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने रांची में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से मिलकर कोयलांचल को संताल से जोड़ने वाली बरबेंदिया पुल निर्माण की बात कही. मुलाकात के दौरान उन्होंने 24 फरवरी को घटित घटना का जिक्र सचिव से किया. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 22 को निरसा से जामताड़ा जाने के लिए नाव से नदी के पार करने के क्रम में नाव पलटने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हृदय विदारक दुर्घटना में कई बच्चों की भी जान चली गई थी. इस तरह की घटना फिर न हो इसके लिए पुल का बनना बहुत जरूरी है. पुल का निर्माण होने से धनबाद से जामताड़ा की दूरी लगभग 25-30 किलोमीटर कम हो जाएगी.
लाखों लोगों को मिलेगी राहत
उन्होंने बताया कि पुल बन जाने से आधा दर्जन जिला व लाखों लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा. साथ ही जामताड़ा, दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ जाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी. इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल पाएगा. कोयलांचल के साथ संथाल परगना के जुड़ जाने से करीबन आधा दर्जन जिला को इसका सीधा लाभ मिलेगा. लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि अब तक के विधानसभा के सभी सत्रों में मैंने इस विषय को मजबूती से रखा है.
सीएम से रख चुकी है बात
निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता ने बताया कि निजी स्तर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री आलमगीर आलम, जगरनाथ महतो से इस संबंध में संपर्क किया. सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि पुल बनना आवश्यक है. लेकिन अब तक पुल नहीं बन पाया है. यह झारखंड की जनता के साथ खिलवाड़ है. अगर पुराना पुल बनाने में कोई असुविधा है तो नया पुल का डीपीआर तैयार करवाया जाए. इस पर विभागीय सचिव श्री सिंह ने कहा कि बराकर नदी में नया पुल का ही निर्माण करवाया जाएगा. इसका सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. सरकार इस विषय पर काफी गंभीर है.