11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Thank God: अजय देवगन की फिल्म के खिलाफ याचिका पर 1 नवंबर को होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला

प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने श्री चित्रगुप्त वेल्फेयर ट्रस्ट की याचिका को एक नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के साथ ही याचिका में यह निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया गया है.

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म थैंक गॉड रिलीज से पहले विवादों में घिर आई है. सुप्रीम कोर्ट में फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर याचिका दायर की गई है जिसमें इसकी रिलीज पर रोक के लिए अनुरोध किया गया है. लेकिन कोर्ट ने याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से बुधवार को इनकार कर दिया. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

1 नवंबर को होगी सुनवाई

प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने श्री चित्रगुप्त वेल्फेयर ट्रस्ट की याचिका को एक नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के साथ ही याचिका में यह निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया गया है कि फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ‘यूट्यूब’ जैसे इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया मंचों से हटाये जाएं क्योंकि इनमें कथित रूप से ‘‘भगवान चित्रगुप्त के चरित्र के इर्दगिर्द अपमानजनक अभिव्यक्तियां, कृत्य, बयान, संवाद और अपमानजनक तस्वीरें एवं वीडियो हैं.”

भगवान चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे अजय देवगन

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अगर याचिका पर 25 अक्टूबर को फिल्म की रिलीज के बाद सुनवाई की जाएगी तो यह बेकार हो जाएगी. पीठ ने इस पर कहा, ‘‘इस पर बाद में सुनवाई हो सकती है.” अजय देवगन ने फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का किरदार अदा किया है जिन्हें हिंदू समाज के लोग, खासकर कायस्थ समुदाय के लोग पूजते हैं.

Also Read: Bigg Boss 16: अली फजल ने किया फैंस का समर्थन, शो से साजिद खान को निकालने की डिमांड की
याचिका में शिकायतकर्ता ने कही ये बात

याचिका में कहा गया, ‘‘याचिकाकर्ता और देश में अन्य कायस्थ लोगों की धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और प्रतिवादियों द्वारा उक्त फिल्म को बनाकर और रिलीज करके मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है.” याचिकाकर्ता ट्रस्ट ने इस वाद में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता भूषण कुमार और अजय देवगन को पक्षकार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें