West Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, अगले साल मार्च से अप्रैल के बीच चुनाव हो सकता है. इस बाबत जनवरी में अधिसूचना जारी की जा सकती है. इस बार भी राज्य पुलिस की निगरानी में ही पंचायत चुनाव होगा. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को मतदाताओं हो की प्राथमिक सूची जारी हो सकती है. चुनाव से पहले आयोग सीटों की परिसीमन सूची जारी करता है. सूत्र बता रहे हैं कि राज्य चुनाव आयोग आज 20 जिलों की सीटों की परिसीमान सूची जारी कर सकता है. उक्त जिला के लोग 2 नवबंर तक संबंधित जिलाधिकारियों और राज्य चुनाव आयोग से सीट व्यवस्था को लेकर शिकायत कर सकेंगे .
Also Read: सौमित्र खान ने पर्यवेक्षक के पद से दिया इस्तीफा, BJP कोर कमेटी के सदस्य नहीं बनाये जाने से थे नाराज
संशोधन कार्य 7 से 16 नवंबर तक होगा. अंतिम सूची नवंबर के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित हो सकती है. यदि अंतिम सूची नवंबर के अंत में प्रकाशित होती है तो प्रमुख, उपप्रधान, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों को आरक्षित करने का कार्य दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा, जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद जनवरी की शुरुआत में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है. पिछली बार की तरह इस बार भी कई चरणों में मतदान होंगे. ऐसे में मतदान प्रक्रिया लंबी है सकती है. सरकार मार्च-अप्रैल महीने में चुनाव प्रक्रिया पूरा करना चाहती है.
हावड़ा नगर निगम चुनाव के लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. आयोग सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष चुनाव कराना संभव नहीं है. इसकी वजह यह है कि हावड़ा नगर निगम के वार्डों की संख्या 50 से बढ़ा कर 66 किये जाने की योजना है. इसके लिए एरिया लेआउट, सीट लेआउट अब तक नहीं हुआ है. इसलिए हावड़ा नगर निगम का चुनाव कराना इस वर्ष संभव नहीं है. ऐसी संभावना है कि पंचायत चुनाव के साथ ही हावड़ा नगर निगम चुनाव कराया जा सकता है.