17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए रीस टोप्ले

रीस टोप्ले को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए अभ्यास मैच से पहले चोट लगी थी. टोप्ले के बाहर होने से इंग्लिश टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. टोप्ले ने इसी साल भारत के खिलाफ वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लग गया है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रीस टोप्ले इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच से पहले फील्डिंग ड्रिल के दौरान चोटिल हो गए थे. टोप्ले के बाहर होने से इंग्लिश टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए टोप्ले

रीस टोप्ले को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए अभ्यास मैच से पहले चोट लगी थी. उन्होंने मैच से पहले बाउंड्री लाइन पर अपना पैर मुड़वा लिया, जिससे उनको टखने में गंभीर चोट लग गई. उनके पैर का टखना फील्डिंग ड्रिल के दौरान मुड़ गया. इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी की थी लेकिन रीस टोप्ले ने चोट के चलते मैच में हिस्सा नहीं लिया था. अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Also Read: ICC T20 World Cup के बाद सीनियर चयन समिति में हो सकता है बड़ा बदलाव, बीसीसीआई कर रहा तैयारी
रीस टोप्ले ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था

रीस टोप्ले ने इसी साल भारत के खिलाफ वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड को 100 रनों से बड़ी जीत दिला दी थी. यह इंग्लैंड के लिए एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था. इससे पहले पॉल कोलिंगवुड ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे.

इंग्लैंड टीम स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरॉन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकीट, लियाम डॉसन, रीचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, ल्यूक वुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें