टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (19 अक्टूबर) वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे (WI vs ZIM) के बीच क्वालीफायर राउंड का मुकाबला खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा. सुपर 12 में जगह बनाने के लिए टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. एक तरफ दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्ट इंडीज की कमान निकोलस पूरन के हाथों में होगी. तो दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम क्रेग एर्विन की कप्तानी में खेलेगी. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.
आपको बता दें कि वेस्ट इंडिज की टीम भी इस बार डायरेक्ट क्वालीफायर नहीं कर सकी है. इसके साथ ही टीम अपना पिछला मैच हार चुकी है. वेस्ट इंडीज को अगर सुपर 12 में जगह बनानी है तो टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा. वहीं जिम्बाब्वे के पास इन फॉर्म खिलाड़ी सिकंदर रजा है. टीम सुपर 12 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच काफी टक्कर देखने को मिल सकती हैं .
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव, देखें प्लेइंग XI
होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में बल्लेबाजी करना आसान होता है. यहां गेंदबाजों को भी काफी तेजी और उछाल मिलती है. इस मैदान पर खेले गए तीन टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले जीते है. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 स्कोर रहा है. टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. मौसम की बात करें तो आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश होने की संभावना नहीं है. तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला बुधवार (19 अक्टूबर) को 1:30 बजे खेला जाएगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
Also Read: IND vs PAK: BCCI सचिव जय शाह पर भड़के शाहिद अफरीदी, एशिया कप 2023 को न्यूट्रल जगह कराने पर दिया बयान
काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय.
क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.