मुजफ्फरपुर: धनतेरस को लेकर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धनतेरस पर शहर में लोगों ने 300 सीसी की साढ़े तीन लाख की बाइक से लेकर 40 लाख रुपये तक की कार की बुकिंग करा रखी है. पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए बाइक सेगमेंट में 125 सीसी की बाइक की जबर्दस्त डिमांड है. इसे देखते हुए बाइक कंपनियों ने अपने 150 सीसी के बाइक को स्पोर्टी लुक में 125 सीसी की बाइक लांच की है.
दो पहिया वाहनों में डबल एबीएस, ब्रेक एडजस्टमेंट, मोबाइल चार्जिंग, सस्पेंशन एडजस्ट, हेजार्ड लाइट, पोर्टेबल पंक्चर कीट, लिक्विड कूलिंग, क्रैश प्रोटेक्शन एसेसरीज सहित कई खूबिया उपलब्ध हैं, जो फीचर पहले कार पर मिलते थे. वहीं कार में मीडियम रेंज में 5 से 10 लाख की कार की जबर्दस्त डिमांड है. 15 लाख से ऊपर की कार सेगमेंट में विशेषकर सात सीटर कार की अधिक डिमांड है. कुछ मॉडल वेटिंग लिस्ट में हैं, लेकिन धनतेरस तक उनके आने की संभावना है. व्हाइट, ब्लैक, सिल्वर, मैरुन कलर में सबसे अधिक डिमांड है.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में गैजेट की खूब डिमांड है. इसमें मोबाइल, स्मार्ट वॉच, हेड फोन, ब्लूटूथ हेडफोन आदि शामिल हैं. मोबाइल सेगमेंट में 15 से 25 हजार रुपये के मोबाइल की अच्छी मांग है जिसकी खूब बुकिंग हो रही है. ग्राहकों की मोबाइल में पहली डिमांड अच्छा कैमरा, अधिक स्पेश और पेन ड्राइव में आसानी से डाटा ट्रांसफर फीचर है. इसके अलावा बाजार में 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के मोबाइल भी बुक हैं.
फ्रीज में टफेन ग्लास की अधिक डिमांड है. जो अनब्रेकेबल व स्क्रैचेबल होता है. फ्रंट में मेटल की जगह शीशा का लुक, आइसक्रीम के लिए अलग से बॉक्स, आइस कूलिंग को अलग से बंद करने आदि की सुविधा. इसकी खूब डिमांड चल रही है. टीवी में स्मार्ट टीवी की अधिक डिमांड है, ताकि मोबाइल से कनेक्ट कर टीवी पर मनचाहा प्रोग्राम देख सकें. ठंड का मौसम आने वाला है. इस कारण पानी गर्म करने वाला मग, आयरन रॉड, गीजर की अच्छी डिमांड है. वॉशिंग मशीन की भी डिमांड बढ़ी हुई है. इसमें सेमी ऑटोमेटिक व ऑटोमेटिक पर ग्राहकों का अधिक जोर है.
धनतेरस में लोग जमकर खरीदारी करते हैं. ऑनलाइन खरीदारी भी खूब हो रही है. हाल यह है कि ऑनलाइन डिलिवरी करीब चार गुना अधिक बढ़ गयी है. एक डिलिवरी ब्वॉय जहां पहले 40 से 50 सामान की डिलिवरी करते थे, आज वे प्रतिदिन सवा सौ से डेढ़ सौ सामान की डिलिवरी कर रहे हैं. ऑनलाइन डिलिवरी के गोदाम पर सुबह से शाम तक डिलिवरी ब्वॉय की भारी भीड़ जमी हुई है. डिलीवरी ब्वॉय कमीशन के चक्कर में देर रात 11 बजे तक सामान की होम डिलिवरी कर रहे हैं. इसमें नयी चीज देखने को मिली है कि ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन खरीदारी पहले की तुलना में बहुत अधिक बढ़ी है. ऑनलाइन कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग से डिलिवरी ब्वॉय की टीम बना रखी है. धनतेरस के दिन लगने वाले जाम के मद्देनजर ग्राहकों को पहले से ही डिलिवरी जारी है. सुबह आठ बजे ब्वॉय की टीम गोदाम पर पहुंच जाती है.
धनतेरस में सोने-चांदी के सामान की खूब बिक्री होती है. इसमें सबसे अधिक चांदी के सामान की डिमांड है. चांदी के बर्तन के अलावा शौकिया लोगों के डिमांड पर चांदी का सिगरेट व सिगार केस, कार्ड केस, बांसुरी, आदि सामान मंगाये गये हैं. इसके अलावा चांदी के कटोरे, ग्लास, चम्मच, मग, पूजा के सामान से बाजार सज चुका है. वहीं सोने में हल्के गहनों की विशाल रेंज मौजूद है. इसमें नाक का कील, झुमका, टॉप्स, छल्ला, प्लेन व रत्न जड़ी अंगुठी हल्के व भारी वजन में उपलब्ध है.
धनतेरस को लेकर बाजार में ऑफरों की बहार है. ऑटोमोबाइल्स में कैश डिस्काउंट, गिफ्ट, लक्की ड्रॉ आदि ऑफर है. फिनांस में प्रोसेसिंग चार्ज में छूट प्रदान की जा रही है, तो इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कैश डिस्काउंट से लेकर बड़े सामान पर छोटा सामान गिफ्ट. सर्राफा मंडी में आभूषणों में मेकिंग चार्ज पर कुछ प्रतिशत की छूट, तो चांदी के इतने सामान खरीदने पर चांदी का सिक्का व अन्य सामान उपहार स्वरूप दिये जा रहे हैं. शॉपिंग मॉल में 1000 रुपये से अधिक की खरीदारी के हिसाब किचेन के सामान व कैश डिस्काउंट तक के ऑफर दिये जा रहे हैं.
धनतेरस में सोने-चांदी के सामान की खूब बिक्री होती है. इसमें सबसे अधिक चांदी के सामान की डिमांड है. चांदी के बर्तन के अलावा शौकिया लोगों के डिमांड पर चांदी का सिगरेट व सिगार केस, कार्ड केस, बांसुरी, आदि सामान मंगाये गये हैं. इसके अलावा चांदी के कटोरे, ग्लास, चम्मच, मग, पूजा के सामान से बाजार सज चुका है. वहीं सोने में हल्के गहनों की विशाल रेंज मौजूद है. इसमें नाक का कील, झुमका, टॉप्स, छल्ला, प्लेन व रत्न जड़ी अंगुठी हल्के व भारी वजन में उपलब्ध है.