भागलपुर: देश-दुनिया से लोगों की आवाजाही भागलपुर रेलवे स्टेशन पर होती है. लेकिन यहां एक क्लॉक रूम (अमानती घर) तक नहीं है. यात्रियों को अपना सामान लेकर जाना होता है. टायलेट जाने में भी सामान की उन्हें चिंता होती है.
भागलपुर जंक्शन का नाम देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार है. कल तक यह केवल ए-ग्रेड स्टेशन में शामिल था और अभी जंक्शन को नन सबअर्बन ग्रेड (एनएसजी-दो) का दर्जा मिला हुआ है. यही नहीं, मालदा रेल डिवीजन काे सबसे ज्यादा कमाई देने वाला भी भागलपुर स्टेशन है. बावजूद, यह हाल है. ट्रेन से उतरने वालों में ज्यादातर को क्लॉक रूम के बारे में पूछताछ करते हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है. उन्हें सबसे ज्यादा क्लॉक रूम की आवश्यकता रहती है.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन बनाया गया अमानती सामान घर होता है, जहां निर्धारित शुल्क के भुगतान पर अपना सामान रख सकते हैं. क्लॉक रूम में सामान जमा करने की प्रक्रिया को यात्रियों की सुविधा के लिए सरल बनाया गया है. सामान जमा करने पर एक रसीद दी जाती है. यह रसीद सामान को प्राप्त करने की पावती के रूप में होती है.
स्मार्ट स्टेशन योजना में भागलपुर स्टेशन को शामिल किया गया है. यह आने वाले दिनों में स्मार्ट स्टेशन बनकर उभरेगा. एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होगी. क्लॉक रूम समेत स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर डेवलप होगा-रूपा मंडल, पीआरओ, मालदा रेल डिवीजन