12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में कपड़ा और लेदर फैक्ट्री के लिए बियाडा का 16,740 स्क्वायर फुट में शेड तैयार, आवंटन शुरू

उद्योग विभाग ने मुजफ्फरपुर बियाडा क्षेत्र में प्लग एंड प्ले मॉडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर (प्री-फेब्रीकेटेड शेड) तैयार कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे सार्वजनिक किया है.

मुजफ्फरपुर. कपड़ा और लेदर के निवेशकों के लिए राहत की खबर है. अब ऐसे निवेशक बियाडा में जगह लेकर सीधा उत्पादन शुरू कर सकते हैं. उद्योग विभाग ने मुजफ्फरपुर बियाडा क्षेत्र में प्लग एंड प्ले मॉडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर (प्री-फेब्रीकेटेड शेड) तैयार कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे सार्वजनिक किया है.

कपड़ा और लेदर के लिए आरक्षित

इसमें उन्होंने बताया है कि बिहार के चार शहरों में प्लग एंड प्ले योजना के तहत तैयार आधारभूत संरचना आवंटन के लिए खोल दिया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है. आंकड़ों के अनुसार दो भाग में 16,740 स्क्वायर फुट में शेड तैयार है. इसमें बी-वन से लेकर बी-4 प्लॉट तक 6240 स्क्वायर फुट व दूसरे भाग में 10,500 स्क्वायर फुट में जगह आवंटित किया जायेगा. बताया गया है कि कपड़ा और लेदर के लिए यह आरक्षित है. विभाग के अनुसार 15 साल के किराये का समझौता होगा.

क्या है प्लग एंड प्ले मॉडल

प्लग एंड शेड निर्माण का उद्देश्य वैसे उद्यमियों की मदद करना है, जो जमीन के अभाव में फैक्ट्री नहीं लगा पा रहे हैं. इन्हें अब जमीन के साथ-साथ बिजली भी मिलेगी. उद्यमी उपकरण व मैनपावर साथ लाएं और मशीनरी के लिए प्लग ऑन करें. यहां कपड़ा निर्माण, पैकेजिंग मटीरियल आदि छोटे उद्यम को बढ़ावा मिलेगा.

हाजीपुर, भागलपुर व जहानाबाद में भी यह योजना शुरू

मुजफ्फरपुर के साथ हाजीपुर, भागलपुर व जहानाबाद में भी यह योजना शुरू की गयी है. इसके लिए उद्योग विभाग ने बेतिया के चनपटिया मॉडल को फॉलो किया है. बियाडा के पदाधिकारियों ने इससे पूर्व बतिया जाकर इसका अध्ययन भी किया था. कोरोना के समय बाहर से आये कामगारों के लिए बेतिया के चनपटिया स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में रेडिमेड गारमेंट का क्लस्टर बेहतर ढंग से काम कर रहा है.

आज आयेंगे उद्योग विभाग के प्रधान सचिव

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सह बियाडा के प्रबंध निदेशक संदीप पौंड्रिक बुधवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे लेदर पार्क समेत अन्य इंडस्ट्री का जायजा लेंगे. इसके बाद प्रधान सचिव ने मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं फूड पार्क की प्रगति की समीक्षा करेंगे. कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रणव कुमार, जिला उद्योग केंद्र के जीएम विनय कुमार मलिक व बियाडा के कार्यकारी निदेशक एसके सिन्हा आदि के साथ बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें