Seraikela News: सरायकेला वन प्रमंडल के खरसावां वन क्षेत्र के काशीडीह जंगल में जंगली हाथी ने एक वृद्ध व्यक्ति की पटक कर जान ले ली. घटना मंगलवार देर शाम की है. मृतक मनसा महतो (79) काशीडीह गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार मनसा महतो गांव के दो अन्य लोगों के साथ काशीडीह जंगल में मवेशियों को चराने गया हुआ था. तभी मनसा महतो क सामना एक दंतैल हाथी से हो गया.
बताया जा रहा है कि हाथी जंगल से गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान जंगली हाथी ने मनसा महतो को अपने सुंढ़ से उठा कर पटक दिया. फिर पैर से कुचल दिया. इससे मौके पर ही मनसा महतो की मौत हो गयी. जंगली हाथी ने मनसा महतो के शव को क्षित-विक्षित कर दिया. मनसा महतो के साथ मवेशी चराने गये गांव के दो अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी और घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे मंगलवार की रात करीब आठ बजे मनसा महतो के शव को काशीडीह जंगल से बाहर निकाला गया. इस दौरान ग्रामीणों ने मशाल जलाकर जंगली हाथियों को भगाया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम काशीडीह गांव पहुंची.
Also Read: Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन ने BJP पर साधा निशाना, कहा- षडयंत्र रच परेशान कर रहा विपक्ष
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को अहले सुबह दो जंगली हाथी काशीडीह के जंगल में पहुंचे थे. दौनों ही जंगली हाथी काफी बड़े व दंतैल है. मंगलवार की सुबह जंगली हाथियों ने काशीडीह व आस पास में धान के फसल को भी बर्बाद किया था. लंबे अरसे के बाद खरसावां वन क्षेत्र में जंगली हाथियों के दस्तक देने से ग्रामीण सहमें हुए है. हाथियों के चिंघाड़ से काशीडीह वन क्षेत्र दहल रहा है.
वन विभाग की ओर से बताया गया कि मृतक के परिजनों को विभाग की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. वन पाल लोदरो हेस्सा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा के रुप में 50 हजार की राशि दी गयी. शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये सरायकेला भेजा जायेगा.