भागलपुर, नाथनगर: कजरैली थानाक्षेत्र के सिमरिया बगीचा में सजौर थानाक्षेत्र के चांदपुर निवासी टेंट संचालक सुनील सिंह की हत्या मामले का पुलिस ने लगभग खुलासा कर लिया है. पुलिस हिरासत में पूछताछ में आरोपित ममता ने हत्या से जुडे सारे राज खोल दिये. ममता ने कबूला कि उसने ही सुनील की हत्या की. उसके कारनामे से वह तंग आ गयी थी.
ममता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी से दो साल पहले से सुनील से उसका प्रेम प्रसंग था. शादी के बाद मैंने उससे दूरी बना रखी थी, लेकिन सुनील मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा था. ममता ने बताया कि उसकी शादी इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी. ममता शादी के बाद अपने पति मिथुन के साथ खुशी-खुशी थी. लेकिन सुनील उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. इसी बीच सुनील की बेटी काजल ने ममता की बीती जिंदगी के बारे में सारी जानकारी उसके पति को दे दी. पति मिथुन को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया. ममता ने बताया कि इससे वह परेशान रहने लगी. उसको लगा कि अब उसकी गृहस्थी ही उजड़ जायेगी. इस कारण उसने हत्या को अंजाम दिया.
ममता ने अपने कबूलनामे मे पुलिस को बताया कि पिता रामदेव मंडल, सुनील सिंह के टेंट हाउस में ठेला चलाने का काम करता था. सुनील अक्सर रामदेव को बुलाने उसके घर पर चला जाता था. इसी क्रम में सुनील की बुरी नजर पर पड़ गयी. सुनील ने पहली बार ममता से जबरन संबंध बनाया था. फिर अक्सर संबंध बनाने लगा. यह सिलसिला दो साल तक चला. जबकि दोनो की उम्र का अंतर 23 वर्ष का था. मृतक सुनील की उम्र 45 वर्ष थी, जबकि आरोपित ममता की उम्र 22 साल है. ममता का पति जब 12 अक्तूबर को उसे अकेले मायके में छोड़ कर दिल्ली चला गया तो वह परेशान रहने लगी. उसके मन में यह सवाल उठने लगा की लगता है अब मिथुन हमको छोड़ देगा. उसने इसी आक्रोश में सुनील की हत्या करने का योजना बना ली.
पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर भी चाकू से हमला करने का कई जख्म मिले थे. घटनास्थल से पुलिस ने चाकू, चूड़ी का टुकड़ा और कुछ दूरी पर मृतक का बाइक भी बरामद किया था. उसी चूड़ी के टुकड़े से पुलिस ममता तक पहुंची. ममता के घर से भी पुलिस को उसी चूड़ी का दूसरा टुकड़ा भी मिला. पुलिस ने मौके पर ही ममता को गिरफ्तार कर लिया और थाना पर लाकर पूछताछ की. ममता ने पुलिस को बताया की उसने ही सुनील को शाम छह बजे फोन करके बुलाया था. ममता ने बताया कि उसके फोन पर मैंने बीते रविवार को कई बार फोन भी किया था. शाम छह बजे जैसे वह हमसे मिलने पहुंचा था, उसे लेकर मैं बगीचा चली गयी. ममता ने बताया कि उसने चाकू छिपा कर रखा था. सुनील जैसे ही साथ बैठ कर बात करने लगा उसने अचानक चाकू से सुनील पर हमला कर दिया.
अपना बचाव करने के लिए सुनील ने उसका हाथ पकड़ा, जिसमें चूड़ी टूटकर वहीं गिर गयी थी. सुनील के गले व शरीर के अन्य हिस्सों में कई बार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. कजरैली थानाध्यक्ष नवनिश कुमार ने बताया की ममता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने सुनील की खुद से हत्या करने की बात स्वीकार की है. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले की अभी भी सघन पड़ताल कर रही है. मृतक की पत्नी रीता देवी ने इस कांड में ममता और उसके पिता को नामजद अभियुक्त बनाया है.