23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi: ‘राम-राहुल में आर शब्द समान’, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता ने कह दी ऐसी बात

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा, भगवान राम और राहुल गांधी के नाम में 'आर' शब्द समान है. यह एक संयोग है. हालांकि उन्होंने अपनी बात को सुधारते हुए कहा, हालांकि हम भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से नहीं कर रहे हैं.

कांग्रेसी नेताओं में इन दिनों पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने की चलन शुरू हो गयी है. पहले राजस्थान के मंत्री और कांग्रेसी नेता परसादी लाल मीणा ने राहुल की तुलना राम से कर दी थी, अब महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भी ऐसी कुछ बात कह दी.

भगवान राम और राहुल गांधी के नाम में आर शब्द समान

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा, भगवान राम और राहुल गांधी के नाम में ‘आर’ शब्द समान है. यह एक संयोग है. हालांकि उन्होंने अपनी बात को सुधारते हुए कहा, हालांकि हम भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से नहीं कर रहे हैं. बीजेपी अपने नेताओं के लिए ऐसा करती है. राहुल गांधी एक इंसान हैं और मानवता के लिए, देश के लिए काम कर रहे हैं.

Also Read: राहुल गांधी रोक दें भारत जोड़ो यात्रा, जानें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने क्यों कही ये बात

राजस्थान के मंत्री ने राहुल गांधी की यात्रा को भगवान राम से कर दी थी तुलना

इससे पहले राजस्थान के कांग्रेसी नेता और मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी थी. उन्होंने पिछले दिनों कहा था, राहुल गांधी की पदयात्रा ऐतिहासिक होगी. भगवान राम भी अयोध्या से श्रीलंका पैदल ही गए थे. राहुल गांधी उससे भी ज्यादा पैदल जायेंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक. आज तक न कोई ऐसी यात्रा की थी और न कभी करेगा. देश में जिस तरह का माहौल है, जैसी वातावरण बन गयी है, उसके खिलाफ राहुल गांधी की यह पदयात्रा है. यह देश को बदलने वाली यात्रा होगी.

राहुल गांधी 150 दिनों में पूरी करेंगे भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में हैं. यात्रा की शुरुआत उन्होंने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से की थी. उनकी यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी, जो जम्मू और कश्मीर में समाप्त होगी. लगभग 150 दिनों के दौरान राहुल गांधी लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें