1. तेजस्वी की जमानत रहेगी बरकरार
IRCTC घोटाले में आरोपित तेजस्वी यादव को अदालत से बड़ी राहत मिली है. तेजस्वी यादव के जमानत को निरस्त नहीं किया गया और उसे आगे भी बरकरार रखा गया.
2. तेजस्वी के जमानत पर तेजप्रताप ने जतायी खुशी.
तेजस्वी यादव के जमानत पर तेज प्रताप यादव ने खुशी जताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा भगवान देख रहा है कौन गलत कर रहा और कौन सही
3. विजय चौधरी का मोदी सरकार पर हमला
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय सत्ता लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है
4.गोपालगंज में ओवैसी की पार्टी AIMIM को झटका
गोपालगंज में ओवैसी की पार्टी AIMIM को चुनाव के पहले ही बड़ा झटका लगा है. AIMIM प्रत्याशी अब्दुल सलाम का चुनाव चिन्ह बदल दिया गया है. एक लापरवाही की वजह से ये हुआ है.
5. गुजरात और हिमाचल में उम्मीदवार उतारेंगे चिराग
चिराग पासवान ने गुजरात और हिमाचल विस चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ये अभी तय नहीं हुआ है.
6. पटना के फुलवारी शरीफ में NIA का छापा.
एनआइए की टीम फुलवारी शरीफ में गजवा ए हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ़ दानिश के घर पहुंची. छापेमारी के लिए टीम सुबह छह बजे पहुँच गई थी
7. फर्जी जज के झांसे में आ गये थे बिहार DGP!
बिहार डीजीपी को फर्जी जज बनकर कॉल करने वाले जालसाज ने कई खुलासे किये हैं. उसने बताया कि वो डीजीपी को भी झांसे में ले कर आइपीएस के ऊपर लगे केस को हटवा चुका था
8. शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक
शेखपुरा के 11 मजदूर को कश्मीर में बंधक बना लिया गया है. सभी को छोड़ने के लिए फिरौती की मांग की जा रही है
9. मुंगेर में एक बार फिर डेंगू विस्फोट.
पटना के बाद अब मुंगेर में भी डेंगू को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं. मुंगेर में 52 संभावित मरीज के सैंपल में 50 मरीज डेंगू से पीड़ित निकलें
10. बिहार की हवा हुई जहरीली
बिहार के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब है. इसमें मोतिहारी सबसे टॉप पर है. वहीं, पटना का AQI 178 है, जो सबसे खराब की श्रेणी में आता है