बिहार में नहाय खाए के साथ 28 अक्टूबर से महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है. ऐसे में अब एक से बढ़ कर एक भोजपुरी छठ गीत रिलीज हो रहा है. भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने गायक अरविन्द अकेला कल्लू भी छठ पूजा के लेकर एक नया गीत लेकर आए हैं. अपनी बेहतरीन गायकी के लिए प्रसिद्ध अरविन्द अकेला कल्लू ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. इसी तरह उनका नया छठ गीत भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
अरविन्द अकेला कल्लू का छठ पर नया भोजपुरी गाना ‘करा तानी पहिला बरतिया’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो में अरविन्द और अभिनेत्री श्वेता महारा एक साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए अरविन्द अकेला ने मां और बेटे के बीच का अटूट बंधन दर्शाया है.
भोजपुरी छठ गीत ‘करा तानी पहिला बरतिया’ के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्टर की मां किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाती हैं. इस बीमारी से उनके बचने की बेहद ही कम उम्मीद होती है. ऐसे में अपनी मां के ठीक होने के लिए वो अपनी पत्नी के साथ मिल कर छठ का व्रत करते हैं और अपनी मां के ठीक होने के लिए प्रार्थना करते हैं.
अरविन्द अकेला के इस गाने का बोल दिल को छु लेने वाला है. इस वीडियो में छठ के हर पहलू को दिखाया गया है. अरविन्द अकेला और प्रियंका सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. इसके बोल पंकज ने लिखे हैं और म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. इस मधुर और मनमोहक गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. दस घंटे में 1 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है. इतने ही वक्त में 15 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.