पतरातू : पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के समर्थकों ने रविवार देर रात दो बजे पतरातू डैम के पास बने लेक रिसॉर्ट के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया. कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार किया. विरोध में कर्मचारियों काम बंद करने की भी चेतावनी दी. हालांकि बाद में रिसॉर्ट में ठहरे योगेंद्र साव बाहर निकले और कर्मचारियों से कहा कि यदि यह कृत्य उनके समर्थकों का होगा, तो उन पर भी कार्रवाई होगी.
लेक रिसॉर्ट प्रबंधक अरुण कुमार ने पूरी मामले की जानकारी जेटीडीसी प्रबंधन के साथ प्रशासन को भी दी. उन्होंने बताया कि योगेंद्र साव कुछ दिन से यहां ठहरे हुए थे. उनके समर्थक उनसे मिलने के लिए रात दो बजे गेट खोलने के लिए कह रहे थे. गेट नहीं खुलने पर ताला तोड़ दिया.
दूसरे मामले में योगेंद्र के समर्थक डैम के पास उचरिंगा में टर्निंग प्वाइंट नामक रेस्टोरेंट के पीछे स्थित 39 डिसमिल जमीन पर भी कब्जे की कोशिश में जुटे हैं. रात में दर्जनों लोगों के साथ यहां काम कराया जा रहा था. इसके खिलाफ रैयत नेजाम अंसारी, कयूम की मां सकीना बीबी ने एसपी,डीसी समेत पतरातू थाना में आवेदन दिया. इसमें योगेंद्र साव, भाई सागर साव, पुत्री अंबा प्रसाद व पुत्र अंकित पर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि इन्हीं के इशारे पर जमीन को हथियाने की कोशिश हो रही है.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रिसोर्ट प्रबंधक ने किसी राजनीतिक दल के इशारे पर साजिश के तहत खुद से इस घटना को अंजाम दिया है. प्रशासन इसकी जांच कराये. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.