15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव, देखें प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम इंडिया अपने टॉप तीन खिलाड़ियों को दूसरे वार्म-अप मैच से आराम देने की योजना बना रही है. जिसमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम बुधवार (19 अक्टूबर) को गाबा में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ अपना दूसरा वार्म-अप मैच खेलेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा जबकि टॉस 1:00 बजे होगा. टीम इंडिया ने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था. ऐसे में भारत इस मुकाबले में भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा. वहीं न्यूजीलैंड टीम को अपने शुरुआती अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव

टीम इंडिया अपने टॉप तीन खिलाड़ियों को दूसरे वार्म-अप मैच से आराम देने की योजना बना रही है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ विराट कोहली और केएल राहुल को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस मैच के लिए टीम में वापसी होना तय है. इसके अलावा दीपक हुड्डा को भी खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ी दूसरे वार्म-अप मैच में भी खेलते हुए नजर आएंगे.

Also Read: BCCI President: रोजर बिन्नी बनें बीसीसीआई के नये अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह संभालेंगे पद
23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा महामुकाबला

रविवार, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले के लिए इन तीनों मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इसके साथ ही टीम इंडिया उन खिलाड़ियों को भी मैच प्रैक्टिस का मौका देना चाहती है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला. हालांकि भारत दूसरे वार्म-अप मैच में मोहम्मद शमी को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी का मौका देना चाहेगी. जिससे वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह सेट हो जाएं.

भारतीय संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप: कोरोना से संक्रमित खिलाड़ी भी खेलेंगे वर्ल्ड कप, ICC ने बदले नियम, जानें पूरी डिटेल्स
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

फिन एलन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें