Meerut News: मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में भीमकुंड गंगा घाट के पास मंगलवार यानी आज सुबह एक नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया. मेरठ से बिजनौर की ओर जा रही नाव में करीब 15-16 लोग सवार थे, जोकि नाव के साथ डूब गए. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस हादसे के बाद अब तक 12 को बचा लिया गया है. अन्य लोगों की तलाश लगातार जारी है. घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि, गंगा नदी में नाव पलटने से ये हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि, मेरठ से बिजनौर की ओर जा रही नाव में करीब 15-16 लोग सवार थे, अब तक 12 को बचा लिया गया है. पीएसी बाढ़ कंपनी, एनडीआरएफ द्वारा चलाया जा रहा बचाव अभियान जल्द पहुंचेगा. पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर हैं. उन्होंने बताया कि, पिछली बार आई बाढ़ के कारण पुल (नदी में) का संपर्क मार्ग पहले टूट गया था. जलस्तर कम होने पर इस पर काम शुरू हो जाएगा. स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दे दी गई है.
घटना का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएप (sdrf) की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं.