दुनिया के सबसे बुर्जुर्ग डॉक्टर हॉवर्ड टकर (Dr. Howard Tucker) अब तक अपना काम कर रहें हैं. उन्होंने अपनी रिटारमेंट से भी मना कर दिया है. जिससे इनके जज्बे को सलाम किया जा रहा. हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ने अमेरिका के एक शख्स को ‘दुनिया का सबसे बुजुर्ग डॉक्टर’ (World’s Oldest Practicing Doctor) घोषित किया गया. इस शख्स के बारे में जब आप जानेंगे तो आप भी उनकी प्रशंसा किए बिना नहीं रहेंगे.
सबसे उम्रदराज डॉक्टर (Dr. Howard Tucker) होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले ओहियो का कहना है कि उनकी सेवानिवृत्ति की कोई तत्काल योजना नहीं है. फरवरी 2021 में जब वे 98 वर्ष और 231 दिन के थे तब वो क्लीवलैंड के डॉ. हॉवर्ड टकर को दुनिया के सबसे पुराने चिकित्सक के रूप में प्रारंभिक पहचान मिली.
डॉक्टर (Dr. Howard Tucker) का कहना है कि अभी सेवानिवृत्त होने का कोई इरादा नहीं है. उनकी पत्नी सू जो 89 वर्ष की हैं, अभी भी एक अभ्यास मनोविश्लेषक हैं. डॉक्टर ने बताया कि जुलाई में अपने 100वें जन्मदिन पर पहुंचने के बाद ही उन्हें COVID-19 हो गया था. इसके बावजूद वह ठीक होते हुए और जूम के जरिए अपने करीबियों का इलाज के लिए परामर्श देते थे.
Also Read: Solar Eclipse 2022: दिवाली पर सूर्य ग्रहण का कितना असर? सूर्य ग्रहण के दौरान कैसे करें शुभ अनुष्ठानगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए, उन्होंने (Dr. Howard Tucker) कहा, “मैं इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब को सम्मान के रूप में मानता हूं और इसे लंबे, संतोषजनक और खुशहाल जीवन में एक और उपलब्धि के रूप में देखता हूं. उन्होंने कहा कि हर दिन मैं अपने सहकर्मियों और यहां तक कि अपने निवासियों से भी बहुत कुछ सीखता हूं.
चुनौतियों में बीता था बचपन दुनिया के सबसे बुर्जुर्ग डॉक्टर हॉवर्ड टकर फिलहाल क्लीवलैंड के सेंट विनसेंट चैरिटी मेडिकल सेंटर में मेडिकल रेसिडेंट्स को पढ़ाते हैं. 1929 के ग्रेट डिप्रेशन के वक्त उनके परिवार में भी काफी अस्थिरता आई थी. लेकिन उनके माता-पिता ने उनके और उनके भाई के लिए बहुत कुछ किया जिससे उनपर ज्यादा असर ना पड़े. उन्होंने कहा कि वो रिटायरमेंट के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं और जब वो कम उम्र के थे, तब भी रिटायरमेंट का खयाल नहीं रखते थे.