Dhanbad News: बीसीसीएल सिजुआ एरिया की कनकनी कोलियरी में संचालित खुली खदान से चुने गये कोयला के एक बड़े टुकड़े से हीरे जैसा चमकीला पदार्थ रविवार को दो युवकों के हाथ लगा. युवक लोयाबाद क्षेत्र के मदनाडीह स्थित शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक विद्यालय के समीप की बस्ती के रहनेवाले हैं. दोनों फरार बताये जाते हैं. रत्न विशेषज्ञों की मानें तो हीरे जैसा यह पदार्थ एक ग्राम वजनी हो सकता है. इसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये तक हो सकती है. रत्न विशेषज्ञ कहते हैं कि तराशने के बाद ही हीरे की गुणवत्ता और बाजार मूल्य का निर्धारण होता है.
बताते चलें कि कनकनी में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप कोयला और ओबी का खनन कर रही है. यहां बड़े पैमाने पर लोगों को अवैध ढंग से कोयला चुनते देखा जा सकता है. युवक रविवार को खुली खदान से कई बोरियों में कोयला भर कर घर ले आये थे.
दोनों युवक बिक्री करने से पहले अपने घर में कोयला तोड़ रहे थे. इसी क्रम में टुकड़े के बीच से एक चमकीला पदार्थ निकला. यह देख दोनों चकित रह गये. उन्हें लगा कि यह हीरा है. सत्यता के लिए युवकों ने ऐनक पर उस पदार्थ से खींचा, तो वह दो भागों में खंडित हो गया. दोनों ने इस बारे में अपने परिवार को जानकारी दी. चमकीले पदार्थ पर हथौड़े से वार किया, तो वह नहीं टूटा. पदार्थ को तत्काल ठिकाने लगाने की योजना बनी. हालांकि स्वामित्व के सवाल पर दोनों युवकों में विवाद हो गया. इनमें से एक ने फोटो खींचकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बताया जाता है कि युवक और उसके परिजन बीती रात ही अपने पैतृक आवास उत्तर प्रदेश चले गये. इस संबंध में सिजुआ एरिया के जीएम जीतेंद्र मल्लिक से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल राज्य से बाहर हैं. जानकारी लेने का प्रयास करेंगे.