Bihar मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ईयर बड्स डिवाइस लगाकर चोरी करते पकड़े गये मुन्ना भाई पिंटू ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. उसने पुलिस को बताया है कि ‘रोबोट’ फिल्म देखकर परीक्षा में नकल करने की प्लानिंग की थी. पिंटू ने अपने कान में ईयर बड्स (इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस) लगाये हुआ था. गले में ताबीज की जगह भी डिवाइस था. परीक्षा सेंटर के बाहर डिवाइस के रेंज में अपने भाई को खड़ा किया था. वह इधर से प्रश्न पत्र पढ़कर अपने भाई को बता रहा था, उधर से गूगल कर उसका भाई उत्तर भेज रहा था. इससे पहले सोमवार को मिठनपुरा थाने में पकड़े गये शातिर वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर झिटकहिया निवासी परीक्षार्थी पिंटू कुमार पर मुखर्जी सेमिनरी स्कूल के प्रिंसिपल की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
कान में ईयर बड्स और गले के ताबीज में रिसीवर
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार परीक्षार्थी पिंटू कुमार काे वीक्षक ने टेबल पर लेट कर बात करते हुए पकड़ लिया था. जब उससे पूछा कि तुम्हारी तबीयत खराब है, ताे वह कुछ नहीं बोला. इसी बीच उसके कान में वीक्षक काे ईयर बड्स दिखा. जब उसकी तलाशी ली, तो उसके गले में ताबीज के बदले यंत्र मिला. थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार परीक्षार्थी काे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया है. पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
एंड्रॉयड फोन के साथ परीक्षा सेंटर से गिरफ्तार शातिर गया जेल
मुजफ्फरपुर के खबड़ा स्थित एक निजी स्कूल के परीक्षा सेंटर में मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा के दौरान पकड़ाए सीतामढ़ी जिले के किशुनपुर तौकीर वार्ड नंबर छह निवासी राम औतार कुमार से पूछताछ पूरी हो गई है. सोमवार को उसे सदर पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसके मोबाइल को जांच के लिए सर्विलांस टीम को भेज दिया है.