बक्सर. रेलवे यात्रियों के लिए कई तरह की नयी सुविधाएं दे रही है. अब रेलवे देश के तीर्थ स्थलों की यात्रा करा रही है. रेलवे इस बार कोलकाता स्टेशन से भी ज्योतिर्लिंग की तीर्थ यात्रा करा रही है. इसके लिए एक स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाई जा रही है. जो छह नवंबर से कोलकाता से खुलेगी और विभिन्न जगहों पर यात्रा कराते हुए पुनः 17 नवंबर को कोलकाता वापस पहुंचेगी.
इस बात की जानकारी आइआरसीटीसी पटना के मुख्य पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने देते हुए बताया कि रेलवे की तरफ से ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. जिसमें पांच ज्योतिर्लिंग जैसे उज्जैन, ओमकांलेश्वर, सोमनाथ, द्वारिका, नागेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, शिरडी, शनि शिंगणापुर के दर्शन के साथ-साथ स्टेचू ऑफ यूनिटी भी घूम सकेंगे.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का कुल किराया 22010 प्रति व्यक्ति है. वही स्टैण्डर्ड श्रेणी में किराया 33020 रुपये है. यह ट्रेन 6 नवंबर से कोलकाता से खुलेगी और दुमका, भागलपुर, जमालपुर होते हुए विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 17 नवम्बर को वापस कोलकाता पहुंचेगी. यह पूरी यात्रा 11 रात और 12 दिन की है. इस पैकेज के साथ में भोजन, घूमने के दौरान रहने के लिए धर्मशाला की भी व्यवस्था की गयी है.
इसके साथ ही पैकेज में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क और सेनेटाइजर की भी ट्रेन में मिलेगा. इसके लिए यात्रियों को आइआरसीटी पर जाकर पैकेज बुक कराना होगा. साथ ही इसकी जानकारी रेलवे के आइआरसीटी के नंबर पर भी मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इतनी कम राशि में कई स्थलों का तीर्थ यात्रा कराया जा रहा है. इस तरह आगे भी कई तरह का यात्रा कराया जाएगा.
Also Read: Bhojpuri: ऑफ शोल्डर रफल गाउन में मोनालिसा ने शेयर की तस्वीर, अप्सरा की तरह दिख रहीं बेहद खूबसूरत
-
उज्जैन
-
ओमकांलेश्वर
-
सोमनाथ
-
द्वारिका
-
नागेश्वर
-
त्र्यम्बकेश्वर
-
शिरडी
-
शनि शिंगणापुर