27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Flood: विधायक विनय वर्मा ने बांधों की कटान के बाद हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर लगाई फटकार

बांधों के कटान की सूचना पर शोहरतगढ़ के भाजपा विधायक विनय वर्मा मौके पर पहुंचे. बांधों के कटान के बाद वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उन्‍होंने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को फटकार लगाई. इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

Siddharthnagar News: उत्‍तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बाढ़ अपना कहर बरपा रहा है. इससे बांधों का कटान भी काफी तेजी से हो रहा है. बांधों के कटान की सूचना पर शोहरतगढ़ के भाजपा विधायक विनय वर्मा मौके पर पहुंचे. बांधों के कटान के बाद वहां हो रहे कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उन्‍होंने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को फटकार लगाई. इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

सोमवार को विधायक विनय वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र के कठेला में बिगौआ नाला और मुंहचुरवा घाट के कटान का निरीक्षण करने गए थे. वहां उन्होंने संबंधित जेई की देखरेख में कटान को भरने के लिए किए जा रहे गुणवत्ताविहीन कार्यों पर सवाल खड़ा किया. उसमें लगाए जा रहे मैटेरियल और बजट को लेकर वहां  काम कर रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई.

आरोप है क‍ि सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव और बांधों के मरम्मत के नाम पर जमकर लूट मची हुई है. जिम्मेदार अधिकारी और उनके चहेते ठेकेदार आपदा की इस घड़ी में भी सुनहरा अवसर देखकर रुपया बना रहे हैं. शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा इन दिनों बाढ़ राहत बचाव कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता और कराए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता को लेकर काफी सख्त है. पिछले तीन दिनों के भीतर वह कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कई अधिकारियों को फटकार लगा चुके हैं. आज भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे सुधर जाएं नहीं तो उनकी शिकायत वह मुख्यमंत्री और उनके उच्च अधिकारियों से जरूर करेंगे.

Also Read: PM Kisan 12th Installment: यूपी के ढाई करोड़ से अधिक किसानों को मिली सम्मान निधि की 12वीं क‍िस्त

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें