19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- पिछड़ा वर्ग मंत्रालय गठन वक्त की जरूरत

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बरेली के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्माण दिवस पर संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने सबसे पहले डॉ. सोनेलाल पटेल के परीनिर्माण दिवस पर कार्यकर्ताओं को उनके निर्देश पर चलने को कहा.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर संजय कम्यूनिटी हाल में श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय मंत्री ने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय गठन की बात कही.बोलीं, एक- एक बूथ पर संगठन खड़ा करने की जरूरत है.संगठन की मजबूती आवश्यक है.

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का बरेली के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.केंद्रीय मंत्री ने अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्माण दिवस पर संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने सबसे पहले डॉ. सोनेलाल पटेल के परीनिर्माण दिवस पर कार्यकर्ताओं को उनके निर्देश पर चलने को कहा. बोलीं, बूथ स्तर तक अपना संगठन बनाने की जरूरत है.बिना संगठन के आप विधानसभा और संसद तक अपनी पैठ नहीं बना सकते.बिना संगठित हुए आप अपनी नीतियों को नहीं लागू करा सकते. इसलिए सबसे पहले बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती जरूरत बताई. आगामी 2024 के चुनाव में हर कार्यकर्ता को 24 घंटे काम करना होगा.केंद्रीय मंत्री ने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय की मांग की.पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन होने से लोगों को न्याय मिलेगा.हर कार्यकर्ता को सुलभ न्याय मिल सके.

डेंगू को लेकर दी हिदायत

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यशकायी डा. सोनेलाल के परिनिर्वाण दिवस को 13 साल हो गए.इसलिए परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है.बरेली में पैर पसार रहे डेगूं बुखार को लेकर कहा कि सभी जिलो के सीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है.बोलीं, जिला अस्पताल में उसकी रोकधाम के लिए हर किस्म की जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने की बात कही. इसके साथ ही सभी प्रोटोकाल पूरी की जा रही हैं.

यह नेता थे मौजूद

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में बरेली, बदायूं, पीलीभीत आदि जिलों से कार्यकर्ताओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम में कायमगंज की विधायक सुरभि गंगवार, कानपुर की घाटमपुर विधानसभा के विधायक डॉ. रश्मि सरोज ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद पटेल, प्रदेश सचिव गजेंद्र पटेल एडवोकेट, अनुज कुमार गंगवार, कृष्णपाल, हर्षित पटेल, ओपी गंगवार, करण गंगवार, सुरेश गंगवार आदि मौजूद थे.

Also Read: सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग, बेटी पल्‍लवी पटेल बोलीं- कात‍िल हैं ज‍िंंदा, हम हैं शर्म‍िंदा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें