25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मानवाधिकार संगठन की 5 सदस्यीय टीम TMH में पीड़ित छात्रा के परिजन से की मुलाकात, जानें पूरा मामला

जमशेदपुर के साकची में एक स्कूली छात्रा द्वारा आत्मदाह के प्रयास के मामले में सोमवार को झारखंड मानवाधिकार संगठन के पांच सदस्यीय टीम पीड़ित छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर जांच पड़ताल शुरू की. इस मौके पर डीसी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

Jharkhand News: जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि हाई स्कूल की छात्रा के आत्मदाह के प्रयास के मामले में झारखंड मानवाधिकार संगठन की पांच सदस्यीय टीम TMH पहुंची. टीम ने पीड़ित छात्रा के परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर उपायुक्त विजया जाधव, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलीया भी मौजूद थी. इधर, इस मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गंभीरता से लिया. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम डीसी को छात्रा के बेहतर इलाज कराने का निर्देश भी दिया था.

TMH के अलावा शारदामणि स्कूल भी जांच करने गयी टीम

साेमवार को जांच करने TMH पहुंच झारखंड मानवाधिकार संगठन की पांच सदस्यीय टीम ने अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई पर संतोष जताया. TMH से निकल कर जांच टीम शारदामणि स्कूल पहुंची तथा घटना वाले क्लास रूम का मुआयाना किया. इस दौरान स्कूल में छुट्टी हो गयी थी. इस कारण स्कूल में मौजूद लिपिक निरंजन बनर्जी से मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की गयी. वहीं, टीम ने पीड़िता छात्र के सहपाठी से भी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट

पांच सदस्यीय टीम का नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष किशोर वर्मा कर रहे थे. इस टीम में जगन्नाथ मोहंती, अभिजीत चंदा, देवाशीष दास और निभा शुक्ला शामिल थे. वहीं, इस जांच टीम में अनिमा दास भी मौजूद रहीं. उल्लेखनीय है कि झारखंड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा के निर्देश पर जांच कमिटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेजी जाएगी.

Also Read: जमशेदपुर में पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिले बन्ना गुप्ता, कहा-जरूरत पड़ी तो एयरलिफ्ट कर भेजेंगे बाहर

आरोपी शिक्षिका सस्पेंड

मालूम हो कि शारदामणि हाई स्कूल की छात्रा के आत्मदाह के प्रयास के मामले में आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को स्कूल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं, आरोपी शिक्षिका को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले को सीएम ने भी गंभीरता से लिया, वहीं, रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छात्रा और उसके परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें