14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबिन में धुआं मामला: स्पाइसजेट पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, हर 15 दिनों में तेल के नमूने भेजने का दिया आदेश

DGCA ने जांच के बाद बताया, केबिन में धुआं निकलने की घटना के बाद स्पाइसजेट विमान वीटी-एसक्यूबी को आपातकालीन लैंडिंग कराया गया था. केबिन क्रू और एयरपोर्ट स्टाफ की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के केबिन में 13 अक्टूबर की रात धुआं दिखने के बाद उसे हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था. नीचे उतरने के दौरान विमान के केबिन में धुआं देखा गया था. इस मामले की जांच नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने की, जिसके बाद स्पाइसजेट विमान कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की गयी.

हर 15 दिन में स्पाइसजेट को भेजना होगा तेल के नमूने

DGCA ने जांच के बाद बताया, केबिन में धुआं निकलने की घटना के बाद स्पाइसजेट विमान वीटी-एसक्यूबी को आपातकालीन लैंडिंग कराया गया था. केबिन क्रू और एयरपोर्ट स्टाफ की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. DGCA ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पाइसजेट को आदेश दिया गया है कि उसे इंजन बनाने वाली प्रैट एंड व्हिटनी को हर 15 दिनों में तेल का नमूना भेजना है.

Also Read: DGCA Guidelines: विमानों को पक्षियों की टक्कर से बचाने के लिए डीजीसीए ने जारी किये दिशानिर्देश

आपातकालीन लैंडिंग के दौरान यात्रियों को आयी थी हल्की चोट

विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया था. इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गयी थी. हैदराबाद हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे. मालूम हो विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. यह घटना रात करीब 11 बजे की थी.

Also Read: Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट को मिला सभी टेक्निकल लाइसेंस, DGCA ने रनवे को बताया बेहतरीन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें