17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayushman Card: पीएम मोदी पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड का करेंगे वितरण, जानें किसे मिलेगा लाभ

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाना वैसा भी मुश्‍किल काम नहीं है जैसाकि लोग समझते हैं. इसके लिए पहले आपको पात्रता की जांच करने की जरूर है. पात्रता की जांच करने के बाद आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पहुंचे जहां संबंधित अधिकारी के जरिए आवेदन कर दें.

Ayushman Card: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मा अमृतम(पीएमजेएवाई-एमए) के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित आज करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित किये जा रहे एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शाम चार बजे शामिल होंगे. कार्यक्रम के माध्‍यम से पीएम मोदी तीन लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.

क्या है आयुष्मान भारत योजना जानें

आयुष्मान भारत योजना की बात करें तो इसके तहत गरीबों को फ्री इलाज की सुविधा सरकार की ओर से प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार हर लाभार्थी को एक आयुष्मान कार्ड उपलब्‍ध कराती है. इस कार्ड के माध्‍यम से लाभार्थी सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवाने में सक्षम होते हैं.

जानें आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है

आयुष्मान कार्ड बनवाना वैसा भी मुश्‍किल काम नहीं है जैसाकि लोग समझते हैं. इसके लिए पहले आपको पात्रता की जांच करने की जरूर है. पात्रता की जांच करने के बाद आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पहुंचे जहां संबंधित अधिकारी के जरिए आवेदन कर दें. यहां चर्चा कर दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से लाभ दिया जाता है. इसमें भूमिहीन व्यक्ति, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिसके पास पक्‍का मकान नहीं है. या फिर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोग को आयुष्मान कार्ड का लाभ केंद्र सरकार देती है.

ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड

-सबसे पहले https://pmjay.gov.in/ को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें.

-अब यहां लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का यूज करें.

-अब आधार नंबर डाल दें,अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरिफाई करने की जरूरत है.

-अब ‘अप्रूव्ड बेनेफिशियरी’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

Also Read: How To Apply Voter Card Online: गुजरात और हिमाचल में अब भी वोटर कार्ड नहीं बनवाया, तो जानें ऑनलाइन तरीका

-अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची नजर आएगी.

-इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करने का काम करें.

-अब आपको CSC वेलेट नजर आएगा, इसमें अपना पासवर्ड डाल दें.

-अब यहां पिन डालें और होम पेज पर चले जाएं.

-अब आपको डाउनलोड कार्ड का विकल्प नजर आएगा.

-यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम हैं.

50 लाख से अधिक लाभार्थी

आयुष्मान पीवीसी कार्ड (पॉलीविनाइल क्लोराइड सामग्री से बने जिन्हें आसानी से ले जाया जा सकता है) को गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को वितरित किया जाना है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की केंद्र की पीएमजेएवाई योजना को 2019 में गुजरात के ‘मुख्यमंत्री अमृतम’ (एमए) और ‘मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य’ (एमएवी) स्वास्थ्य योजनाओं के साथ एकीकृत किया गया था. इसके परिणामस्वरूप राज्य योजनाओं के सभी लाभार्थी पीएमजेएवाई-एमए कार्ड प्राप्त करने के पात्र हैं.

गुजरात सरकार ने कहा कि दो योजनाओं के एकीकरण के बाद से गुजरात में 1.58 करोड़ लाभार्थियों को पीएमजेएवाई-एमए कार्ड जारी किये गये. सितंबर 2021 से अब तक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 50 लाख से अधिक कार्ड जारी किये जा चुके हैं. इन लाभार्थियों को नये मुद्रित आयुष्मान पीवीसी कार्ड दिए जाएंगे. सरकारी वेबसाइट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई’ के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है.

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें