Ahoi Ashtami 2022: इस साल अहोई अष्टमी व्रत आज यानी 17 अक्टूबर सोमवार को रखा जा रहा है. यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के आठवें दिन पड़ती है. इस दिन महिलाएं करवा चौथ की तरह सूर्योदय के बाद से ही निर्जला व्रत रखती हैं. और रात को तारे देखने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.
अष्टमी तिथि 17 अक्टूबर, 2022 को सुबह 09 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर 18 अक्टूबर, 2022 को सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी. अहोई अष्टमी पूजा का मुहूर्त शाम को 06 बजकर 13 मिनट से 07 बजकर 27 मिनट यानी कुल 01 घंटा 14 मिनट की अवधि तक रहेगा.
अहोई अष्टमी को शिव योग: 17 अक्टूबर, प्रात:काल से लेकर शाम 04 बजकर 02 मिनट तक
सिद्ध योग: शाम 04 बजकर 02 मिनट से अगले दिन शाम 04 बजकर 53 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 18 अक्टूबर, प्रात: 05 बजकर 13 मिनट से प्रात: 06 बजकर 23 मिनट तक
अहोई अष्टमी 2022 तारों को देखने का समय
शाम 06 बजकर 13 मिनट से प्रारंभ
अहोई अष्टमी 2022 चंद्रोदय समय
अहोई अष्टमी को चंद्रोदय रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगा.
यह व्रत माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रखती हैं. इस व्रत को बहुत श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश और कार्तिकेय जी की माता पार्वती की उपासना की जाती है. कहते हैं कि जो माताएं इस दिन व्रत रखती है, उनकी संतानों की दीर्घायु होती है, साथ ही उन्हें अपने जीवन में यश, कीर्ति, वैभव, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. बताया जाता है कि जिनकी माताएं इस दिन व्रत रखती हैं, उनके बच्चों की रक्षा स्वयं माता पार्वती करती हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.