Bihar में भी हिजाब का मामला रविवार को गरमा गया. एमडीडीएम कॉलेज में इंटर के सेंटअप टेस्ट के दौरान रविवार को हिजाब पर हंगामा हुआ. हिजाब पहनकर परीक्षा देने आयी छात्रा ने परीक्षा कक्ष से बाहर निकलकर शिक्षक पर आरोप लगाये. उसका कहना था कि जांच के नाम पर उसे हिजाब निकालने को कहा गया. कॉलेज से बाहर निकलकर उसने पुलिस के साथ ही अपने अभिभावकों को भी कॉलेज बुला लिया. नगर डीएसपी राघव दयाल व मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा मौके पर पहुंचे और छात्रा व अभिभावकों को समझाकर मामले को शांत कराया.
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सेंटअप परीक्षा चल रही है. एमडीडीएम कॉलेज में रविवार को भी परीक्षा आयोजित थी. परीक्षा कक्ष में छात्राओं के बैठने के बाद मोबाइल, नकल सामग्री या अन्य प्रतिबंधित सामग्री निकालकर बाहर रखने के लिए कहा गया. कुछ छात्राएं हिजाब लगाकर आयी थीं. छात्रा का कहना था कि शिक्षक ने कान में ब्लूट्रूथ होने की आशंका जताते हुए हिजाब हटाने को कहा, तो उसने हटा दिया. इसके बाद जब हिजाब दुबारा लगाने लगी, तो शिक्षक ने उसे बाहर रखने को कहा.
एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने छात्रा के आरोप को गलत बताया. कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग की अन्य छात्राएं भी हिजाब लगाकर आयी थीं. सभी ने जांच में सहयोग किया. मोबाइल बाहर रखवाने के बाद शिक्षक यह देख रहे थे कि कोई कान में ब्लूट्रूथ डिवाइस तो नहीं लगायी है. छात्रा को शिक्षक ने कान दिखाने के लिए कहा तो वह सीधे निकलकर बाहर चली गयी.
डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि परीक्षा के दौरान गेट पर चेकिंग हो रही थी. इस दौरान दर्जनों छात्राओं के पास से मोबाइल व ब्लूटूथ मिला था. इस बीच एक छात्रा जो हिजाब पहनी थी. उसे भी कान दिखाने को बोला गया तो इसी पर वह गुस्सा होकर बिना परीक्षा दिये निकल गई. कॉलेज गेट पर आकर हंगामा करने लगी. सूचना पर पुलिस पहुंची थी. छात्रा के परिजनों को बुलाया गया. उनको समझा- बुझा कर मामले को शांत करा दिया गया .