Amit Shah in Gwalior: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहें.
गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि आज ग्वालियर में आधुनिक राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे का भूमिपूजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस लगन के साथ बारीकी से इस एयरपोर्ट की प्लानिंग हुई है, मुझे लगता है कि ये देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डे में से एक होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा विकास हुआ है. अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार में रोज 12 किमी नेशनल हाइवे बनते थे, वहीं मोदी सरकार के शासन में अब वो 37 किमी बनते हैं. पहले एक साल में 375 किमी रेल लाइन बिछाई जाती थी, आज 1,458 किमी बिछाई जा रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश ने कांग्रेस सरकार का अनुभव कर लिया है, सब देख लिया है. अब फिर से गलती मत करिएगा, मोदी जी पर भरोसा रखकर कमल के निशान पर बटन दबाएं और एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि नए टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल मौजूदा 3,500 वर्गमीटर की तुलना में 20,000 वर्ग मीटर होगा. उन्होंने कहा कि विस्तार के बाद हवाईअड्डे की क्षमता 3 विमानों की मौजूदा क्षमता के मुकाबले 13 विमानों को पार्क करने की होगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नया टर्मिनल 180 एकड़ में स्थापित होगा, यह कल्पना भविष्य के ग्वालियर की है. इसके साथ कार्गो टर्मिनल भी बनेगा और चार एरो ब्रिज भी बनेंगे.