बीते दिनों साल की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रिलीज किया गया, लेकिन इस फिल्म के टीजर ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को लगातार अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. टीजर में ऐसी कई बातें हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. नेटिजंस फिल्म के कंप्यूटर जेनेरेटेड इमेज (सीजीआइ) और विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) के साथ-साथ इनके किरदारों के लुक की आलोचना कर रहे हैं. प्रस्तुत है खास रिपोर्ट.
टीवी इंडस्ट्री में अब तक ‘रामायण’ पर कई धारावाहिक बने हैं, लेकिन वर्ष 1987 में शुरू हुई रामानंद सागर की ‘रामायण’ का कोई मुकाबला ही नहीं है. इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है. कोरोनाकाल में दूरदर्शन पर इसके प्रसारण ने इसी बात को सिद्ध किया. अब 35 साल बाद निर्देशक ओम राउत फिल्म ‘आदिपुरुष’ के जरिये रामायण की कथा को नये अंदाज में लाने जा रहे है. ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ‘राघव’, कृति सैनन ‘जानकी’ और सैफ अली खान ‘लंकेश’ के रूप में हैं.
दो अक्तूबर को फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ. टीजर के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म में भगवान राम, लक्ष्मण, रावण और हनुमान के चित्रण को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं को ट्रोल कर रहे हैं. बावजूद इसके यह हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार फिल्म आदिपुरुष में ऐसा क्या खास है, जिसे फिल्म निर्माता और एक्टर्स इस व्यापक स्तर पर दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हुए.
भगवान राम की कथा को किसी काल या अवधि में समेटना संभव नहीं है. हम जब भी इसे देखते या पढ़ते हैं, तब ऐसा लगता ही नहीं है कि यह हजारों साल पूर्व की कहानी है. आज भी इसके चरित्र लोकप्रिय हैं. जिन लोगों को भी रामायण से प्रेरणा मिलती है, उन्होंने इस पर काम किया है. प्रभु राम के विचार और संस्कार नयी पीढ़ी और दुनिया भर में लोगों तक पहुंचे, इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए फिल्म निर्माताओं के मन में आदिपुरुष का ख्याल आया. इसके बाद निर्देशक ओम राउत रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष बना रहे हैं.
फिल्म आदिपुरुष का वीएफएक्स और सीजीआइ हॉलीवुड के फिल्मों जैसा है. इसके वीएफएक्स पर फिल्म निर्माताओं ने लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च किया है. 450 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रही फिल्म हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ जैसी अन्य भाषाओं में रिलीज किया जायेगा. यह फिल्म 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.
फिल्म मेकर्स का मानना है कि अगर आज की पीढ़ी को रामायण दिखानी है, तो फिल्म की भाषा, विजुअलाइजेशन और प्रेजेंटेशन ऐसा होना चाहिए, जो युवा पीढ़ी को पसंद आये. चूंकि, आजकल के नौजवान ‘हैरी पॉटर’ और ‘लॉर्ड ऑद द रिंग्स’ जैसी मूवी देखते हैं, इसलिए आदिपुरुष में भी उसी तरह के विजुअल इफेक्ट्स दिये गये हैं, मगर वीएफएक्स के मामले में इस फिल्म की दर्शक काफी आलोचना कर रहे हैं.
डायरेक्टर ओम राउत क्या बोले
मैं निश्चित रूप से निराश था, लेकिन सरप्राइज्ड नहीं, क्योंकि फिल्म एक बड़े माध्यम-बड़े पर्दे के लिए बनायी गयी है. आप इसे कुछ हद तक कम कर सकते हैं, लेकिन इसे मोबाइल फोन तक नहीं ला सकते. ये एक ऐसा एनवायरनमेंट है, जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता. मैं इसे कभी भी यूट्यूब पर नहीं डालूंगा, लेकिन ये समय की जरूरत है. हमें इसे वहां डालने की जरूरत है, ताकि ये ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे.
हमारी फिल्म वास्तविक रामायण से एक फीसदी भी अलग नहीं है. जब हम रामायण के बारे में बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में क्या आता है और आपने टीजर में क्या देखा है? रामायण एक महाकाव्य है, जिसमें रावण ने माता सीता का हरण कर लिया था और भगवान राम वानर सेना की मदद से उन्हें बचाने के लिए लंका गये. संक्षेप में, यह रामायण पांच साल के बच्चे को भी बतायी जाती है. यही वह कहानी है, जिसे हम जी रहे हैं और फिर से अपनी फिल्म में बता रहे हैं.