14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में फिर से वर्ष 2020 के पैटर्न पर होगी नौवीं और 11वीं की परीक्षा, जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र

राज्य में अब कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से पुराने पैटर्न पर होगी. दो टर्म में परीक्षा का प्रावधान समाप्त होने के बाद अब ओएमआर शीट (OMR sheet) पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. अब वर्ष 2023 में होनेवाली परीक्षा फिर से 2020 के पैटर्न पर होगी.

Ranchi News: राज्य में अब कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से पुराने पैटर्न पर होगी. दो टर्म में परीक्षा का प्रावधान समाप्त होने के बाद अब ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है. वर्ष 2022 में कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा दो टर्म में हुई थी, एक टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट व दूसरे टर्म की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली गयी थी. ओएमआर शीट पर हुई परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे, जबकि उत्तरपुस्तिका पर ली गयी परीक्षा में अति लघुउत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गये थे. अब वर्ष 2023 में होनेवाली परीक्षा फिर से 2020 के पैटर्न पर होगी.

Also Read: Dhanteras 2022: रांची में धनतेरस और दीपावली को लेकर सजा बाजार, घर लायें Smart और Google TV
2023 में फिर से 2020 के पैटर्न पर होगी परीक्षा

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण वर्ष 2021 में परीक्षा नहीं हुई. 2022 में बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा हुई थी. अब 2023 में फिर से 2020 के पैटर्न पर परीक्षा होगी. कक्षा नौवीं में एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जायेगी. कक्षा नौवीं में अब गणित व विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान व अतिरिक्त विषय की परीक्षा एक साथ होगी. कक्षा आठवीं में तीन विषय की परीक्षा एक साथ ली जायेगी. इनमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा एक साथ व हिंदी, अंग्रेजी व अतिरिक्त विषय की परीक्षा साथ ली जायेगी. कक्षा 11वीं में साइंस व कॉमर्स में एक साथ दो और आर्ट्स में एक साथ तीन विषय की परीक्षा होती है. शिक्षा मंत्री ने एक टर्म में परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिया है.

जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र

कक्षा, आठवीं, नौवीं व 11वीं की बाेर्ड परीक्षा को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र जारी किये जायेंगे. जेसीइआरटी की ओर से पूर्व में दो टर्म में होनेवाली परीक्षा के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया था. अब एक टर्म में परीक्षा लिये जाने के कारण अब नये सिरे से मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें