15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में दो छठ घाटों की स्थिति खराब, निगम ने व्रतियों से पर ही छठ मनाने की अपील की

Chhath puja 2022: दीपावली के बाद नगर निगम प्रशासन शहर में माइकिंग कर लोगों से अपील करेगा कि पुल घाट और छठ घाट पर भीड़ नहीं लगायें. घाट की स्थिति बहुत ही खराब है. इस बार छठ अपने घर पर ही मनायें.

भागलपुर, ललित किशोर मिश्र: स्मार्ट सिटी योजना के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत गंगा के बरारी पुल घाट और बूढ़ानाथ घाट के सौंदर्यीकरण के काम पर रोक लगने से दो घाट अव्यवस्थित हैं. इन घाटों की स्थिति खराब है. आधा-अधूरा काम यूं ही पड़ा हुआ है. इस कारण नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि श्रद्धालुओं से घर पर ही छठ मनाने की अपील की जायेगी, ताकि इन घाटों पर भीड़ कम हो. इसके लिए माइकिंग करायी जायेगी. छठ में इन दोनों घाट पर व्रतियों व अन्य श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. इन घाटों पर बिना वन विभाग की अनुमति के निर्माण कार्य शुरू करने से वन विभाग ने रोक लगा दी थी.

दीपावली के बाद शहर में शुरू होगी माइकिंग

दीपावली के बाद नगर निगम प्रशासन शहर में माइकिंग कर लोगों से अपील करेगा कि पुल घाट और छठ घाट पर भीड़ नहीं लगायें. घाट की स्थिति बहुत ही खराब है. इस बार छठ अपने घर पर ही मनायें. यह माइकिंग पूरे शहर में ई-रिक्शा से कराया जायेगा. घाट पर सीढ़ी का काम आधा-अधूरा है. उस पर गंगा का पानी भरा हुआ है. कई जगहों पर छड़ निकले हैं.

छठ के पहले करायी जायेगी बैरिकेडिंग

निगम की ओर से दोनों घाट पर आधे-अधूरे काम वाली जगह पर बांस की बैरिकेडिंग करायी जायेगी, ताकि कोई छठ में इस तरफ नहीं आ सके. पुल घाट पर कुछ ही जगह बची है, जो सुरक्षित दिखती है, लेकिन इतनी भी जगह नहीं कि वहां छठ में सभी श्रद्धालु एक साथ अर्घ अर्पित कर सके. भीड़ पर नियंत्रण करना मुश्किल हो सकता है.

दोनों घाट पर दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

छठ में शहर में काफी संख्या में शहर के लोग आते हैं. इसके अलावा दूर-दूर के गांवों से भी लोग पहुंचते हैं. पूर्व में पुल घाट व बूढ़ानाथ घाट पर अधिक जगह रहने से भीड़ पर नियंत्रण हो जाता था, लेकिन इस बार की स्थिति ठीक नहीं दिख रही है.

स्मार्ट सिटी योजना के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत पुल घाट और बूढ़ानाथ घाट के सौंदर्यीकरण का काम वन विभाग ने चार माह से रोक दिया है. निर्माण अधूरा रहने से घाट की स्थिति खराब है. शहरवासियों से अपील की जायेगी कि इन दोनों घाटों पर छठ में भीड़ न लगायें और घर पर ही पर्व मनायें. अगर काम चालू रहता, तो दोनों घाट बन कर तैयार हो जाता. दीपावली के बाद पूरे शहर में माइकिंग की जायेगी- डॉ योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें