आरफीन, भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज के छात्र संजय भारती बिहार टीम का कोच बनकर इंदौर में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. टीएमबीयू क्रिकेट टीम से उन्होंने शुरुआत की थी. उनका खेल का सफर विजी ट्रॉफी तक का रहा. विवि स्तर से कई बड़े प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियों में रहे. अब बिहार टीम के कोच बनकर एक बार फिर से सुर्खियों में है. उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए मारवाड़ी कॉलेज, विवि प्रशासन व भागलपुर के दिग्गज क्रिकेटरों के सहयोग के लिए बधाई भी दी है. संजय भारती सुरखीकल के रहने वाले हैं. अपने बेहतर खेल प्रदर्शन से नौकरी लिया. वर्तमान में सीएम आवास कार्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं.
विवि क्रिकेट टीम से 1999 से खेलना शुरू किया. वर्ष 2002-03 में ईस्ट जोन अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया. इंटर जोनल अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में भी विवि टीम के सदस्य रहे हैं. वर्ष 2002 में इंडोर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने इंडिया टीम से न्यूजीलैंड का दौरा किया. बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर उनको बीसीसीआइ के बैनर तले होने वाले विजी ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला.
विवि के अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने संजय भारती को ए ग्रेड कोच बनाया है. वर्तमान इंदौर में चल रही मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार टीम में कोच के रूप में शामिल किये गये हैं.
विवि के छात्र सह पूर्व क्रिकेटर रहे संजय भारती के ए ग्रेड कोच बनने में कुलपति प्रो जवाहर लाल, खेल सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, प्राॅक्टर प्रो रतन मंडल, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केसी झा, खेल विभाग के सहायक अभिमन्यु सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.