15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान के बाद बौखलाया पाकिस्तान, अमेरिकी राजदूत को किया तलब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए कहा है कि उसके पास बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की कांग्रेस अभियान समिति के समारोह में यह बात कही.

इस्लामाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. बाइडन के बयान के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को तलब किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को अगर सवाल खड़े करने हैं, तो सबसे पहले उन्हें भारत के परमाणु हथियारों पर सवाल उठाने चाहिए. पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन के अनुसार, बिलावल ने कहा कि हम उनके राजदूत को बुलाएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक आधिकारिक समारोह था, यह संसद या एक साक्षात्कार का संबोधन नहीं था.

बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार रखे है पाकिस्तान

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताते हुए कहा है कि उसके पास बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार हैं. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की कांग्रेस अभियान समिति के समारोह में यह बात कही. बाइडेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. उसके पास परमाणु हथियार हैं, लेकिन बिना किसी सुरक्षा के हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सत्तारूढ़ दल के कार्यक्रम में यह बात विश्व की बदलती भू राजनैतिक स्थिति के संदर्भ में कही.

पाकिस्तान के परमाणु हथियार पर पश्चिमी देश पहले से चिंतित

पश्चिमी देशों ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर हमेशा चिंता जताई है. उनकी चिंता यह है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार आतंकवादियों या जिहादियों के हाथ में जा सकते हैं. ब्रूकिंग्स में विदेश नीति कार्यक्रम के एक अप्रवासी वरिष्ठ विशेषज्ञ मर्विन काल्ब ने पिछले साल लिखा था, ‘मई 1998 में पाकिस्तान ने पहला परमाणु परीक्षण किया और यह दावा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये इसकी जरूरत थी. उसके बाद से अमेरिका के सभी राष्ट्रपतियों को यह भय रहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार गलत हाथों में पड़ सकते हैं. इसमें अब यह डर भी शामिल है कि अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद पाकिस्तान में जिहादी सत्ता हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं.’

Also Read: कश्मीर मुद्दे पर हरिवंश ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, रवांडा में बोले – आतंकी ढांचों को तुरंत ध्वस्त करे
मार्क मिले ने जताई थी आशंका

अमेरिका के टॉप जनरल मार्क मिले ने चेताया था कि अफगानिस्तान से तेजी से सेना हटाने की वजह से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और सभी देश अपने सहयोगियों को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि और सच यह है कि दुनिया हमारी तरफ देख रही है. यह कोई मजाक नहीं है. हमारे दुश्मन भी हमारी तरफ देख रहे हैं कि हम क्या करते हैं. बाइडेन ने कहा कि क्या किसी ने कभी सोचा था कि ऐसे हालात होंगे कि चीन रूस, भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में अपनी भूमिका की समीक्षा करने की कोशिश करेगा? लेकिन यह हो रहा है. दुनिया तेजी से बदल रही है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें